क्या आप भी हैं बुरी नजर से परेशान? तो वैदिक ज्योतिष हैं अचूक समाधान। | Future Point

क्या आप भी हैं बुरी नजर से परेशान? तो वैदिक ज्योतिष हैं अचूक समाधान।

By: Future Point | 29-Apr-2019
Views : 8605क्या आप भी हैं बुरी नजर से परेशान? तो वैदिक ज्योतिष हैं अचूक समाधान।

इस संसार में कई तरह की परेशानियां हैं और कई तरह के रोग होते हैं , ऐसे ही इनमे से एक बहुत बड़ी समस्या है नजर दोष की. आपने अक्सर महसूस किया होगा की कई बार अच्छा करने के बावजूद या किसी काम पर अपना सौ प्रतिशत देने के बाद भी आपको उसका कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलता है जिसकी आप उम्मीद कर रहे होते हैं और हद तो तब हो जाती है जब अचानक अंजान कारणों से आपके परिवार और आपकी संपत्ति को नुकसान पहुँचने लगता है, इसकी कई सारी वजह हो सकती हैं लेकिन इसकी एक बहुत ही मुख्य वजह भी हो सकती है जो कि नजर दोष ।


क्या है नजर दोष –

जिस तरह ग्रहों की सकारात्मक व नकारात्मक रवैया से हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है उसी प्रकार इंसानिय नकारात्मक शक्तियों का भी हमारे जीवन पर वैसा ही प्रभाव पड़ता है और यह नकारात्मक शक्ति के कारण इंसान की सबसे शक्तिशाली इन्द्रिय यानि कि आँख के माध्यम से गुजरती है तो इस शक्ति के कारण सामने वाले को सिर्फ हानि ही पहुँचती है. अतः इसे ही नजर दोष या कुदृष्टि दोष माना जाता है ।

नजर दोष के लक्षण –

  • बेवजह तनाव का होना
  • बार- बार दूध का फटना
  • वजन का कम होना
  • व्यापार का अचानक से मंदा होने लगना
  • घर- परिवार में बेवजह कलह का होना
  • गर्दन या शिर में दर्द रहना
  • आँखों में भारीपन लगना
  • बिना वजह की बेचैनी, चिंता का होना
  • उल्टी जैसा लगना ।

नजर दोष उतारने के समाधान –

  • अगर किसी व्यक्ति के शरीर पर बुरी नजर लगी है तो मंगलवार और रविवार के दिन ये अचूक उपाय करें, 7 मोर पंख ले लें और 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर ऊपर से नीचे तक 7 बार मोर पंख को टच करें.
  • अगर आपके व्यवसाय या घर, संपत्ति पर बुरी नजर का प्रभाव पड़ा है तो सरसों के तेल की सात बाती बनाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे जलाते हुए ब्रह्म देवता को मन में नमस्कार करते हुए प्रार्थना करें, ये उपाय 7 शनिवार तक करें, ऐसा करने से नजर दोष का प्रभाव ख़त्म हो जायेगा.
  • शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ की छोटी सी टहनी लाकर के उसे पानी के गिलास में डाल दें और इसके पश्चात् नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति या स्थान के पास रख दें इसके पश्चात् अगले दिन शनिवार को स्नानादि के पश्चात् वो जल व टहनी को पीपल के पेड़ में जाकर ही अर्पित कर दें, ये उपाय भी आपको सात शनिवार तक करना होगा ऐसा करने से हर प्रकार की नजर दोष से आपको मुक्ति मिल जायेगी.
  • एक तांबे का सिक्का व एक सुपारी और दो बूंदी लड्डू और एक सरसों के तेल का दीपक बनाकर के, लड्डू के ऊपर सिंदूर का तिलक लगाकर के ये सारी सामग्री को किसी पत्ते के दोने में रख कर हाथ में लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति, स्थान या धन संपत्ति, के नाम से पीपल के पेड़ नीचे शनिवार के दिन दिया जला कर ये सारी सामग्री वहां रख आएं इसके बाद पीछे मुड़कर न देखें, ये उपाय आपको तीन शनिवार तक करना होगा ऐसा करने से निश्चित तौर से बुरी नजर का प्रभाव ख़त्म हो जायेगा.
  • शनिवार के दिन नजर पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से सात बार कच्चा दूध उतार कर के कुत्ते को पिला दें ऐसा करने से व्यक्ति को केतु ग्रह से संबंधित नजर दोष से मुक्ति मिलती है.
  • अगर आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई है तो ऐसे में काले कपड़े में एक नारियल लपेट कर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें इसके अलावा आप कौड़ी को भी काले धागे में बांध कर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका सकते हैं, ऐसा करने से आपके घर पर किसी भी प्रकार की बुरी नजर का प्रभाव दूर हो जायेगा और तरह- तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
  • अपने जीवन में अनचाहे संकट, विपत्ति, आपदाओं व शत्रु बाधा और साथ ही भय व रोग से बचाव के लिए एक बहुत ही शक्तिशाली मन्त्र का अचूक उपाय भी आप कर सकते हैं , इसे करने के लिए मंगलवार के दिन या आप चाहें तो प्रति दिन हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के समक्ष लाल आसन बिछा कर बैठ जाएँ, पूजा सामग्री में लाल चंदन, अक्षत, फूल अर्पित कर धूप व दीप लगाकर के हनुमान गायत्री मन्त्र ॐ अंजनी सुताय विद्धहे वायु पुत्राय धीमहि तनो मारुतिः प्रचोदयात् इस मन्त्र के साथ यथा सम्भव एक माला यानि कि एक सौ आठ बार जाप करें।