कर्क राशि के लिए गुरु गोचर राशिफल 2019

कर्क राशि के लिए गुरु गोचर राशिफल 2019

zodiac-sign

Cancer

कर्क राशि

छठे और नवम भाव के स्‍वामी गुरु आपके छठे भाव में गोचर करेगा। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार गुरु का इस भाव में गोचर होना अच्‍छा नहीं माना जाता है क्‍योंकि ये भाव रोग और चोट का है। मानसिक और शारीरिक रूप से ये गोचर आपके लिए अहितकारी रहेगा। मुश्किल समय में धैर्य से काम लें। प्रतिद्वंदियों और शत्रुओं से बचकर रहें। आपके निजी जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं। किसी भी इंसान पर शक ना करें। मुद्दे को बात कर के सुलझाने का प्रयास करें। इस समय आप बैंक लोन ले सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्‍छा समय है। निरंतर प्रयास से आपको मनचाही नौकरी मिल जाएगी।

गुरु आपके छठे भाव में गोचर करेगा। ये गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान तनाव का स्‍तर बहुत अधिक बढ़ जाएगा। इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा। व्‍यापार के लिए आर्थिक मदद ले सकते हैं। छात्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगें। आपको मनचाही नौकरी का ऑफर मिल सकता है। शत्रुओं से सावधान रहें। इस समय आपके शत्रु आपको हानि पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रच सकते हैं। इस मुश्किल समय में आपको अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इस समय शांत रहें और मेहनत पर ध्‍यान दें। परिश्रम और धैर्य से मुश्किल समय को भी पार किया जा सकता है और इस गोचर के दौरान यही आपका मूल-मंत्र है।

गुरु आपके छठे भाव में गोचर कर रहा है जोकि सेहत का भाव है। ये गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए तनावपूर्ण और नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस दौरान कर्क राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। इस समय धैर्य से काम लें। इस गोचर की वजह से आपके प्रतिद्वंदी आपसे आगे निकल जाएंगें। आपको हर समय चौकन्‍ना रहने की सलाह दी जाती है। निजी जीवन की बात करें तो इस क्षेत्र में आपको समय-समय पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अपने सहकर्मियों और परिवार के सदस्‍यों पर शक ना करें। अगर कोई परेशानी है तो उसे अपने परिवार या करीबियों के साथ साझा करें और शक की परिस्थिति उत्‍पन्‍न ना होने दें। बैंक लोन लेने के लिए ये समय बिलकुल सही है। अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस गोचर के दौरान आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अच्‍छा परिणाम मिलेगा। इस गोचर के दौरान सफल होने का बस एक ही तरीका है कि आप अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों का डटकर सामना करें और धैर्य से काम लें। ये आपके लिए तनावपूर्ण समय होगा। इस समय आपके रिश्‍तों में दूरियां बढ़ सकती हैं।

अगर आप समझदारी से काम लें तो पारिवारिक और वैवाहिक जीवन को सुखमय बना सकते हैं। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सतर्क रहने की जरूरत है। निजी जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए मजबूत रहें और हिम्‍मत ना हारें। इस गोचर के दौरान आपको वो नौकरी भी मिल सकती है जिसका आप कभी सपना देखा करते थे। अगर आप इस समय धैर्य से काम लेते हैं तो हर मुश्किल और परेशानी को पार कर सकते हैं।

उपाय : हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें।


गुरु गोचर 2020 का कर्क राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years