Product Detail
इस पुस्तक में दी गई लग्न एवं साम्पातिक काल सारणियां लाहिरी एफेमेरीज से कुछ हटकर है लेकिन शुद्ध एवं सरल है। यदि इन सारणियों को उपयोग करते हुए गणना मौखिक रूप में भी की जाये तो भी काफी हद तक शुद्ध होती है। यदि जन्म समय को स्थानिक समय में परिवर्तित कर केवल सारणी-1 से प्राप्त मान में जोड़ दिया जाये तो भी काफी हद तक साम्पातिक काल शुद्ध प्राप्त किया जा सकता है। केवल सूक्ष्म गणना के लिए सभी शुद्धि संस्कार करना आवश्यक है।
दूसरी विशेषता यह है कि इसमें गणना का आधार 24 अयनांश माना गया है जिससे हमें अधिक सटीक परिणाम प्राप्त होते हैं क्योंकि सन् 2015 में अयनांश का मान 24 के अधिक निकट था न कि 23 के निकट जबकि अन्य पुस्तकों में गणना का आधार 23 माना गया है।
इसके अतिरिक्त लग्न स्पष्ट सारणी एवं दशम भाव स्पष्ट सारणी भी 10-10 मिनट के अंतराल पर दी गई है न कि 4 मिनट के अंतराल पर। 4 मिनट के अंतराल पर गणना अधिक गूढ़ हो जाती है जबकि 10 मिनट के अंतराल की गणना सुगम होती है।
निष्कर्षतः हम कह सकते हैं कि इस पुस्तक में दी गई सारणियां अधिक शुद्ध, सप्ष्ट, सुगम एवं मौखिक गणना की दृष्टि से अन्य पुस्तकों में दी गई सारणियों से अधिक उपयोगी एवं आसान है। इन सारणियों का संग्रह इस पुस्तक के अतिरिक्त फ्यूचर पॅाइंट द्वारा बनाए गए ज्योतिषीय सॅाफ्टवेयर लियो टच व लियो स्टार में भी किया गया है।