Product Detail
आज की इस भागमभाग की दुनिया में बढ़ते उपभोक्तावाद के कारण प्रायः हर व्यक्ति परेशानियों से ग्रस्त है। वह इन परेशानियों और समस्याओं का समाधान तो चाहता है परंतु समाधान क्या और कैसे हो इसकी जानकारी के अभाव में उसे इनसे मुक्ति नहीं मिल पाती। ऐसे में प्रस्तुत पुस्तक ज्योतिषीय एवं आध्यात्मिक उपायों में विश्वास रखने वालों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
पुस्तक के प्रारंभ में ज्योतिषीय उपाय कैसे और कितने समय में काम करते हैं आदि बातों को बारीकी से समझाया गया है। उसके बाद विविध रत्नों की जानकारी देकर अलग-अलग समस्याओं के निदान में उनकी भूमिका का विस्तार से वर्णन किया गया है।
विभिन्न प्रकार के यंत्र, मालाएं, स्फटिक, पारद सामग्री, शंख, पिरामिड, सिक्के, लाॅकेट, फेंगशुई सामग्री आदि भी समस्याओं से मुक्ति दिलाने में सहायक होते हैं। इनके चमत्कारी प्रभावों का विषद वर्णन पुस्तक में किया गया है। कुल मिलाकर पुस्तक में इतने प्रकार के विविध उपाय दिए गए हैं कि यह अपने नाम के अनुरूप ज्योतिषीय उपायों का विश्वकोश बन गई है।