स्वास्थयिक लाभ प्राप्त करने के लिए धारण करें ये रत्न
By: Future Point | 11-Jun-2019
Views : 6694
ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व बताया गया है और रत्नों को धारण करने का प्रभाव शरीर पर पड़ता है और इसके कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं, रत्नों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में कई अध्ययन और शोध भी हो चुके हैं, ऐसा कहा जाता है कि त्वचा पर इसके स्पर्श मात्र से ही पूरे शरीर में इनका प्रभाव बना रहता है, रत्नों को अनेक बीमारियों को नष्ट करने के लिए व स्वास्थ्य बल प्राप्ति के लिए धारण किया जाता है, परन्तु कोई भी रत्न शुभ व अशुभ दोनों प्रकार से फल प्रदान करता है, अत: अधिक सुख फल की प्राप्ति के लिए अपनी कुंडली किसी प्रतिष्ठित ज्योतिषी को दिखाकर रत्न ही धारण करने चाहिए ।
कौन से रत्न किस बीमारी को दूर करने में लाभप्रद हैं -
- माणिक्य रत्न :
माणिक्य रत्न सिंह राशि का रत्न है जो कि सूर्य के दोषों को दूर करता है और इसके अलावा यह रत्न सिर, हृदय, पेट व नेत्रोँ पर प्रभाव डालता है इससे ब्लड प्रैशर, मधुमेह जैसी बीमारियोँ में लाभ पहुँचाता है तथा इसके अलावा पीठ में उत्पन्न पीड़ा , वातविकार, कर्ण रोग में भी प्रभाव दिखाता है।
Buy ruby(manik) online
- हीरा रत्न :
तुला राशि वालो के लिए यह रत्न उपयोगी होता है, शुक्र ग्रह दोष नाशक रत्न है, इस रत्न से चिकित्सक शुक्र दोष शुक्राणुओँ की कमी, नशापान तथा चर्मरोग दूर करने में सहायक होता है।
Buy american diamond online at Future Point Astroshop
- पन्ना रत्न :
पन्ना रत्न कन्या राशि वालो के अत्यधिक शुभ रत्न होता है और इसके अलावा मूलांक 5 वाले भी इसे धारण कर सकते है, यह रत्न बुध का प्रतीक माना जाता है, पन्ना रत्न दिमागी विकृति, कर्ण रोग तथा दृष्टि दोष दूर करने मे सहायक होता है।
Buy emerald (panna) online
- गोमेद रत्न :
गोमेद रत्न को धारण करने से मस्तिष्क, श्वास, मूत्र,यौनांग, पेट, हृदय तथा तंत्रिकाओँ संबन्धी समस्या से बच सकते है।
Get agate (gomed) ratna online
- पुखराज रत्न :
गुरू के दोष को शांत करने के लिए पुखराज रत्न को धारण किया जाता है और यह रत्न दांपत्य जीवन को सुखमय एवं कुछ बीमारियो मे जैसे गर्भाशय, सेक्स अंगो, किडनी, लीवर, घुटने, कोहनी के दर्द, गैस, मुत्र विकार, हड्डियो का दर्द दूर कर लाभ पहुँचाता है और इसके अलावा इसमें गुस्से को शांत करने की क्षमता भी होती है।
Buy yellow sapphire(pukhraj) online at Future Point Astroshop
- मोती रत्न :
मोती रत्न त्वचा रोग, श्वास रोग, मस्तिष्क रोग मे लाभकारी होता है, और मोती धारण करने से पाचन तंत्र सम्बंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं और यह आपको भावनात्मक रूप से संतुलित रखता है व शांत बनाता है अगर आप सेंसटिव और इमोशनल व्यक्ति हैं तो मोती के गहने पहनें।
- नीलम रत्न :
नीलम रत्न शनि पीड़ा को शांत करता है और इस रत्न को धारण करने से दाम्पत्य सुख मे वृद्वि और टयुमर, घुटनोँ का दर्द, जोड़ोँ का दर्द, घाव मेँ सड़न, श्वास व अंडकोष की बीमारी जैसे कष्ट दूर होते हैँ।
Buy sapphire (neelam) product Online
- मूंगा रत्न :
मूंगा रत्न ऊर्जा से भर देता है, किडनी के रोगियों को मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है और इसके अलावा पीलिया रोग में भी मूंगा रत्न काफी फायदेमन्द रहता है इसके अलावा बच्चों को मूंगा पहनाने से बालारिष्ठ रोग से बचाव होता है।
Buy red coral(moonga) ratna online
- लहसुनिया रत्न :
लहसुनिया रत्न धारण करने से कफ, पाइल्स, अपच, आंखों की बीमारियां व सिरदर्द में लाभ मिलता है, लहसुनियां रत्न को तर्जनी में पहनना चाहिए क्योंकि गुरु की राशि धनु में उच्च का होता है अतः यह ऊंचाइयां प्रदान करता है व शत्रुहन्ता होता है, इस रत्न को हीरे के साथ कभी भी नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इससे बार-बार दुर्घटना के योग बन सकते हैं.
Buy cats eye(lahsuniya) online
- कठेला रत्न :
कठेला रत्न साहस, शक्ति और शांति प्रदान करता है, इस रत्न में हीलिंग पॉवर होती है जो कि किसी भी घाव को भरने में सक्षम होती है, कठेला रत्न तनाव, मूड डिस्ऑर्डर में भी फायदेमन्द होता है।
- गारनेट रत्न :
गारनेट रत्न सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है, ये पूरे शरीर को शक्ति प्रदान करता है और आत्मविश्वास में भी बढ़ोत्तरी करता है, और इसके अलावा गारनेट रत्न बुरे कर्मो और बुरी आत्माओं से भी रक्षा प्रदान करता है, गारनेट रत्न को अपने ह्रदय के पास रखेंगें तो ज्यादा फायदा मिलेगा।
- रोज क्वार्ट्ज:
रोज़ क्वार्ट्ज को प्यार का रत्न भी माना जाता है, हल्के गुलाबी रंग का ये रत्न व्यक्ति के प्रेम जीवन को खुशियों से भरने की शक्ति रखता है, रोज़ क्वार्ट्ज को धारण करने से व्यक्ति का दिमाग शांत रहता है और वो अपने निर्णय आराम और शांति से ले पाता है, रोज़ क्वार्ट्ज का सबसे अधिक लाभ लेने के लिए इसे अपनी गले में ही धारण करना चाहिए इससे व्यक्ति के इमोशनल घाव भरते हैं और व्यक्ति भावनात्मक रूप से मजबूत बनता हैं।
- फिरोजा रत्न :
फिरोजा रत्न दैविक आपदाओं से बचाने के लिए काफी लाभदायक होता है।
Buy firoza online at futurepointindia.com
- मरियम रत्न :
मरियम रत्न को बवासीर या बहते हुए रक्त को रोकने के लिए धारण करना काफी लाभप्रद होता है।