सप्ताह के सातों दिनों को करें, शुभ - प्रतिदिन इन मन्त्रों का करें जाप
By: Acharya Rekha Kalpdev | 19-Dec-2023
Views : 3913
सोमवार के लिए शुभ मंत्र
कहते है जो भाग्य में है, वो समय पर मिल जायेगा, जो भाग्य में नहीं है, वो भगवान् भोले नाथ की कृपा से ही मिल सकता है.
सोमवार के दिन भगवान् शिव को इस मंत्र के साथ प्रसन्न करें - होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण
प्रतिदिन एक माला इस मंत्र का जाप करें
मंत्र - ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:
मंगलवार के लिए
अपने दिन को बनायें मंगलमय, करें दिन की शुरुआत इस मंत्र के साथ
प्रतिदिन एक माला इस मंत्र का जाप करें
मंगलवार के लिए शुभ मंत्र
मंत्र - ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:'
बुधवार के लिए मन्त्र
आज भगवान् गणेश के मंत्र के साथ करें, दिन की शुरुआत
बुधवार का दिन भगवान् श्री गणेश को समर्पित दिन है।
पार्वती नंदन विघ्नाशक श्री गणेश जी को आज के दिन दूर्वा भेंट, करें
और करें इस मंत्र का जाप -
बुध के लिए शुभ मंत्र
मंत्र - 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
गुरुवार के लिए मन्त्र
गुरुवार के दिन भगवान् बृहस्पति देव का दर्शन, पूजन करने से कुंडली के गुरु ग्रह को शुभता प्राप्त होती है
ज्ञान, विवेक, धन, सम्मान में आ रही, अगर कमी तो आज ही गुरुवार के दिन करें, इस मंत्र का जाप
ॐ गुं गुरवे नमः
सुबह सुबह स्नान के बाद इस मन्त्र का 11 बार जाप करने से धन, लाभ, पैसे से जुडी समस्याएं काम होने लगती है
मंत्र - ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः
शुक्रवार के दिन को इस मंत्र के साथ शुभ बनायें
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन है. इस दिन करेंगे, इस मंत्र का जाप, होगी, देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर
घर में नहीं रहेगी, धन -धन्य की कमी.
सुबह पूजा के बाद प्रतिदिन आज से ही इस मंत्र के साथ दिन को शुभ करें.
मन्त्र -ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः
शनिवार के दिन का शुभ मन्त्र
शनि दे रहे है कष्ट या चल रही है, साढ़ेसाती, या फिर हो आप पर ढैय्या का प्रभाव
इस मंत्र का जाप कर, करें, अपने दिन को शुभ. होगी भगवान् शनि देव की आप पर कृपा, मिलेगा शनि देव का आशीर्वाद .
शनिदेव कर्म फल देवता है, होंगे शनि प्रसन्न - मिलेगी, उन्नति और प्रसन्नता
मन्त्र - ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
रविवार के दिन का शुभ मंत्र
रविवार के दिन को शुभ बनाने के लिए भगवान् सूर्य देव के मंत्र का जाप रविवार के दिन से शुरू करें. सरकारी क्षेत्रों से जुड़ें कामों को आसानी से पूरा करने के लिए भगवन सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करना होता है. सूर्य देव के आशीर्वाद से इम्युनिटी पावर, आत्मविश्वास शक्ति और सत्ता से जुड़े काम जल्दी पूरे होते है.
रविवार का मन्त्र -
ॐ ह्रां ह्रीं स: सूर्याय नमः