अगर आप चाहते हैं कि इस साल आपकी शादी हो जाए तो यह विवाह टोटके देंगे कामयाबी | Future Point

अगर आप चाहते हैं कि इस साल आपकी शादी हो जाए तो यह विवाह टोटके देंगे कामयाबी

By: Future Point | 25-Jan-2019
Views : 10831अगर आप चाहते हैं कि इस साल आपकी शादी हो जाए तो यह विवाह टोटके देंगे कामयाबी

बेटा या बेटी के विवाह योग्य होने पर माता-पिता प्रयासरत रहते है कि उनके बेटा/बेटी को एक सुयोग्य जीवन साथी की प्राप्ति हो। कई बार बहुत प्रयास करने पर भी यह कार्य संपन्न नहीं हो पाता है। आज कल के युवा युवती विवाह सूत्र में बंधने से पूर्व स्वयं का करियर बना लेना चाहती है। ऐसे में विवाह की आयु निकल जाती है और विवाह में विलंब होने के बाद विवाह सूत्र में बंधना सरल नहीं होता है। आधुनिक समय में देरी से विवाह या अविवाहित रह जाने के मामले बढ़ते जा रहे है। इससे माता-पिता की चिंताएं भी बढ़ जाती है, युवक-युवतियों को भी विवाह की संभावनाएं कम नजर आने लगती है।

आयु अधिक हो जाने पर भी यदि विवाह न हो पा रहा हो तो निम्न उपायों को करने से शीघ्र विवाह की संभावनाएं बनती है- यह उपाय विवाह योग्य वर या कन्याएं दोनों कर सकते है-

    • विवाह क्षेत्र की बाधाएं दूर करने के लिए 1200 ग्राम पीली दाल और सवा लीटर कच्चा दूध लेकर दोनों वस्तुओं को लेकर सोमवार के दिन दान करें।
    • जब किसी अविवाहित कन्या के विवाह की बात करने उसके पिता या भाई भावी वर के घर जायें तो उस समय कन्या बाल खुले रखें। जब तक बात करके वो वापस ना आ जायें तब तक बाल ना बांधे।
    • दुल्हन के हाथों में जब मेहंदी लगाई जा रही हों उस समय थोड़ी सी मेहंदी अविवाहित कन्या अपने हाथों में दुल्हन के हाथों से लगवा लें।
    • अविवाहित युवक या युवतियों के विवाह की बातचीत के लिए जब घर में मेहमान आये तो उन्हें इस प्रकार बैठाया जाए कि उन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखाई ना दें।
    • विवाह के इच्छुक जातक जिस जगह सोते हुए, उसके नीचे का स्थान साफ सथुरा होना चाहिए। किसी भी तरह का कबाड़ वहां नहीं होना चाहिए।
    • घर में सफेद रंग का खरगोश पालना चाहिए और अविवाहित के द्वारा इसकी सेवा करनी चाहिए। इससे जल्द विवाह होने के योग बनते है।
    • गुरुवार के दिन वट वृक्ष को जल देने या सेवा कार्य करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है।
    • पूर्णिंमा के दिन अविवाहित युवक या युवती यदि वट वृक्ष की परिक्रमा करें तो विवाह जल्द संपन्न होता है। यह परिक्रमा 108 बार करनी चाहिए।
    • गुरुवार के दिन गुड़, पीली दाल और आटे का पेड़ा गाय को खिलाने से विवाह के शीघ्र योग बनते है।
    • मिट्टी का एक कुल्हड़ लेकर उसमें 1 लाल वस्त्र, 7 काली मिर्च, समुद्री नमक की 7 डलियां लेकर इसमें डालें। फिर हांडी के मुंह को लाल वस्त्र से बांध दें। इस कुल्हड़ के चारों ओर लाल कुमकुम से सात बिंदियां बना दें। इसके बाद निम्न मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप आपको कम से कम 5 बार करना है। यह सब कर आप इसे शनिवार की रात्रि में चौराहे पर छोड़ आयें।

मंत्र - गौरी आवे ,शिव जो ब्यावे [लड़की का नाम] का विवाह तुरंत सिद्ध करेँ,

देर ना करेँ, जो देर होए, तो शिव को त्रिशूल पड़े, गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरै ।

    • कन्या के विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए आप जट्टा वाले पांच नारियल लेकर भगवान शिव को समर्पित करते हुए निम्न मंत्र का जाप करें।

मंत्र- ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः

Get your Personalized Match Analysis Report

    • उपरोक्त मंत्र का जाप 5 माला करें। मंत्र जाप करने के पश्चात इन नारियल को बहते जल में बहा दें।
    • विवाह योग्य कन्या सोमवार के व्रत का पालन करें। यह व्रत 16 सोमवार तक लगातार करें।
    • विवाह योग्य कन्या या पुरुष सोमवार के दिन भगवान शिव का दूध और जल से जलाभिषेक करें और निम्न मंत्र का जाप करें। यह मंत्र जाप रुद्राक्ष माला पर करें। नित्य एक माला जाप करें।

मंत्र - ऊं सोमेश्वराय नमः

    • श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि अर्पित करें, पूर्ण भाव से पूजन करें और प्रार्थना करें की शीघ्र विवाह हों।
    • स्नान के जल में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करें। यह उपाय गुरुवार के दिन करें।
    • केसर का सेवन करें।
    • गुरुवार के दिन कन्या या पुरुष पीले रंग का वस्त्र धारण करें।
    • 5 मिठाईयां, हरी ईलायची का जोड़ा और घी का दीपक जलाकर गुरुवार के दिन भगवान शिव का पूजन करें। इस उपाय को 3 गुरुवार करना है। विवाह का सरल उपाय है।
    • विवाह की कामना करते हुए गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन शुद्ध घी के दीपक से करें। दीपक के सम्मुख गुरु ग्रह के मंत्र का एक माला जाप करें।

मंत्र - ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:

    • गुरु ग्रह की शांति कराने और गुरु देव का नित्य पूजन करने से जल्द विवाह के योग बनते है।
    • प्रेम विवाह की कमना रखने वाली कन्या या पुरुष भगवान श्रीकृष्ण के निम्न मंत्र का जाप करें।

मंत्र - शीघ्र विवाह के लिए भगवान श्री कृष्ण का मन्त्र।

क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।”

    • बुधवार के दिन भगवान गणेश को मालपुए अर्पित करें। इससे विवाह होने की संभावनाएं बनती है।
    • सायंकाल के समय शुक्रवार के दिन 8 छुआरे पानी में उबालें, रात्रि में इन्हें अपने पलंग के निकट रखें और अगले दिन स्नानादि क्रियाएं कर इन छुआरों और पानी को बहते जल में प्रवाहित क्र दें।

Have some queries in your mind regarding Love & Marriage? Then why continue to remain in doubt. Talk To Astrologer now for expert guidance and smart solutions!


Read Other Articles: