Product Detail
तेज रफ्तार आधुनिक जीवन में हमें जरा भी वक्त नहीं मिलता है कि आसपास के वातावरण का अपने ऊपर क्या असर पड़ता है उस बारे में कुछ सोच सकें। फेंग शुई आन्तरिक वातावरण को नियंत्रित करने, घर में जीवन को शांतिपूर्ण एवं सरस बनाने में बेजोड़ सहायक है। निस्सन्देह फेंगशुई से खास समयावधि में किसी भी व्यक्ति या घर की उठती गिरती ऊर्जाओं पर काबू किया जा सकता है। फेंग शुई हमें बेहद लाभजनक स्थितियों को हासिल करने में मदद पहुचांती है। फेंग शुई अलग-अलग कर्म स्थलों की अलग-अलग शुभ दिशाओं व कोणों का भी सुझाव देती है।
फेंग शुई से, भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, बदलाव संभव न हो सकने की हालत में किसी भी तरह की बड़ी से बड़ी या छोटी से छोटी रहने तथा काम करने की जगह को इसकी कला के माध्यम से प्रभावी बनाया जा सकता है। पुस्तक में इस चमत्कारी कला पर विस्तार से वर्णन किया गया है। फेंग शुई के इस्तेमाल से किस तरह से भवन निर्माण से लेकर मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को अधिक सार्थक, सुदृढ़ और ऊर्जावान बनाया जा सकता है।