Product Detail
फ्यूचर समाचार का सम्पादन 22 वर्षों से नियमित रूप से हो रहा है। इन वर्षों में यह पाठकों की ज्योतिष पर मुख्य पत्रिका के रूप में उभर कर आई है। इसके लेख संजोकर रखने वाले होते हैं । अतः अनेकानेक पाठकों के पास प्रथम संस्करण से लेकर आज तक के सभी अंक सुरक्षित प्राप्त होते हैं। यहां तक कि इसकी जिल्द करवाकर इसे पाठकों ने सुरक्षित रखा हुआ है ।
अधिकांशतः पत्रिकाओं में संपादकीय केवल पाठकों से दो शब्द ही कहते हैं लेकिन इस पत्रिका में संपादकीय भी ज्योतिष का एक शोध पत्र होता है। इसमें संपादकीय ज्ञानोपदेश, विशिष्ट कुण्डलियां, खगोल, पंचांग, ज्योतिष, मुहूर्त, मेदनीय, मेलापक, उपाय, रत्न, अंक ज्योतिष, हस्तरेखा, वास्तु, स्वप्न व शकुन आदि सभी विषयों पर लिखे गये हैं । प्रत्येक संपादकीय में कुछ न कुछ नई सोच या शोध होता है । यही कारण है कि ये सब लेख एक ज्ञान का केंद्र बन जाते हैं ।
काफी समय से पाठकों एवं ज्योतिर्विदों की यह मांग थी कि इसका संकलन एक पुस्तक के रूप में किया जाय ताकि उन्हें एक ही जगह पर सारे लेख पढ़ने को मिल जायें। कोई लेख ढूंढ़ने के लिए पाठकों को फ्यूचर समाचार के सारे अंकों को खंगालना न पड़े। पाठकों के प्रेम एवं उनकी अनवरत प्रेरणा से इस पुस्तक के रूप में सारे बहुमूल्य लेखों का संकलन संभव हो पाया। इस प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए ये आशा है ज्योतिर्विदों को यह संकलन अवश्य पसंद आएगा । सभी संपादकीय लेख इस पुस्तक के माध्यम से एक जगह एकत्रित करने की कोशिश की गई है। उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा और एक ही पुस्तक में सभी विषयों पर विशेष लेख पढ़ने को प्राप्त होंगे। यह पुस्तक विशालकाय न हो इसलिए कुछ संपादकीय जो उस समय के लिए ही विशेष थे, उनको इस संग्रहण में नहीं रखा गया है ।
यह पुस्तक ज्योतिर्विदों को अवश्य ही एक संदर्भ ग्रंथ की तरह से लाभ प्रदान करेगी जिसमें ज्योतिष संबंधित हर विषय पर कोई न कोई लेख जटिल समस्याओं के समाधान में सक्षम होगा। आशा है ज्योतिर्विदों को यह संकलन अवश्य पसंद आएगा ।