सिंह राशि में बुध का गोचर, बनेंगें या फिर बिगड़ेंगें हालात? जानिए
By: Future Point | 28-Feb-2020
Views : 4387
वैदिक ज्योतिष में बुध को तकनीक, गणित, कम्यूनिकेशन स्किल, लेखन, वाणी, बिजनेस आदि का कारक माना जाता है। अगर आपका इन्टरेस्ट व्यापार में है और आपकी कुण्डली में बुध की स्थति अच्छी है तो आप व्यापार कर सकते हैं और विश्वास मानिये कि लाभ मिलेगा। नौ ग्रहों में अगर किसी ग्रह को व्यापारी ग्रह बोला जाए तो वो अकेला बुध ही है। कुण्डली में बुध अच्छा हो तो इन्सान के अन्दर मारकेटिंग क्वालिटी बहुत अच्छी होती है| वाणी इतनी मधुर होती है कि अपनी बातों से लोगों को आकर्षित कर लेते हैं। दुकान में माल की क्वालिटी घटिया ही क्यों ना हो अपना बनाने की कला जबरदस्त होती है और लोग उनकी बातों में आकर वो माल खरीद भी लेते हैं। ये लोग मेथेमेटिक्स में कमाल के होते हैं। वहीं बुध ग्रह की स्थति कुण्डली अच्छी न हो तो आप इन स्थितियों को उल्टा करके देख सकते है। इसलिए तरक्की करने के लिए बुध का शुभ होना आवश्यक है और शुभ ना हो तो उसे उपायों के बल पर शुभ करना ही चाहिए।
बुध ग्रह से प्रभावित व्यक्ति व्यापारी, गणितज्ञ, लेखक, कन्सल्टेंसी, एज्युकेशन, मीडिया, ड्रामा, फिल्म इण्डस्ट्री, कोमेडियन, नाटककार, डांसर, लेखन, एडवरटाइजिंग, ज्योतिषी, मेजिशियन, पब्लीशर, फ्रूट एवं वेजिटेबल्स, वनस्पति, ख़बर एजेंसियां, पत्रकारिता, सोशल मीडिया, बैंकिंग, स्टॉक मार्केट, वास्तु शास्त्री, कॉल सेंटर चलाने वाले, मेनेजमेंट, स्किल डेवलपर, मिडियेटर, लाइजनिंग का कार्य करने वाला और सभी प्रकार के सर्विस प्रोवाइडर का व्यापार करने वाला होता है।
ज्योतिष शास्त्र में बुध के गोचर की अवधि बहुत कम होती है। यह ग्रह प्रत्येक राशि में लगभग 16 दिन तक स्थित रहता है। लेकिन वक्री होने की अवस्था में यह अवधि बढ़ भी जाती है|इस बार बुध ग्रह 17 अगस्त 2020, सोमवार के दिन सुबह 08 बजकर 28 मिनट पर कर्क से सिंह राशि में अपना गोचर करेंगे, और 02 सितम्वर 2020 तक इसी राशि में स्थित रहेंगे। बुध के इस गोचर से हर राशि के जातक की जिंदगी में कोई न कोई परिवर्तन आएगा। तो आइए अब विस्तार से जानते हैं बुध के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि (Aries)
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से पांचवें भाव में होने जा रहा है। इस भाव से शिक्षा, ज्ञान और बुद्धि का विचार किया जाता है| इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभप्रद रहने वाला है। इस समय कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी, आय में वृद्धि होगी, जिससे आपकी खुशहाली बढ़ेगी। और जो लोग जॉब बदलने का विचार बना रहे हैं उनको इस दौरान अपने प्रयास बढ़ा देने चाहिए, सफलता मिल सकती है। इस राशि के छात्र इस गोचर के प्रभाव से नयी चीजों को सीखने में मन लगाएंगे। वहीं कुछ छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से दूर जा सकते हैं। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को इस दौरान मुनाफ़ा होगा। इस दौरान आपको किसी सामाजिक समारोह में शामिल होना पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों को उनके जीवनसाथी के सहयोग से लाभ प्राप्त होगा और जो विवाहित जातक लंबे समय से संतान प्राप्ति के लिये प्रयासरत हैं उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों के लिये भी यह समय काफी अच्छा रह सकता है।
उपाय-
- ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: इस मंत्र का रोज 108 बार जप करें|
- विवाहित महिला को हरे रंग की चूड़ियां भेंट करने से लाभ होगा|
वृषभ राशि (Taurus)
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से चौथे भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के सुखों का विचार किया जाता है| जो जातक लंबे समय से अपना घर होने का सपना संजो रहे हैं। इस गोचर के दौरान उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है| दोस्तों व परिजनों का इस दौरान आपको सहयोग मिलने के आसार हैं। आस-पड़ोस में भी लोगों से आपके संबंधों में सुधार आयेगा। यदि किसी के साथ मतभेद चल रहा है तो वह दूर होने के आसार हैं। कॅरियर की दृष्टि से यह समय आपके लिए विशेष शुभ कहा जा सकता है। व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस दौरान कोई बड़ी लाभदायक सफलता मिल सकती है, पारिवारिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है, पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद होने की संभावना है। विवाद की स्थिति में सोच-समझकर प्रतिक्रिया दें। माता के स्वास्थ्य का इस दौरान ख्याल रखें उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। प्रेम संबंधित मामलों में अच्छे फल पाने हैं तो अपने अहम को पीछे रखकर अपने संगी से बात करें।
उपाय-
- “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का निष्ठा से जाप करें|
- नियमित रुप से शिवलिंग पर बिल्वपत्र अर्पण करें|
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से छोटे भाई-बहनों और पराक्रम का विचार किया जाता है| यह समय आपके भाग्य में उन्नति लाने वाला रह सकता है। जो जातक नए कार्य का आरंभ करना चाहते हैं उनके लिए यह समय सौभाग्यशाली रह सकता है। इस समय आप काफी विवेकशील रहेंगें और अपनी बुद्धि व कौशल का परिचय देते हुए कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। छोटी मोटी यात्राओं के योग भी हैं। कामकाज के सिलसिले में की गई यात्राएं सफलता दिलाने वाली साबित होंगी| इस दौरान कोई नया रिश्ता जुड़ सकता है और किसी पुराने मित्र से मुलाकात भी हो सकती है। खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन आर्थिक स्तर पर भी आप खुशहाल होंगे। हालांकि फिजूलखर्च से बचने के लिए आपको खर्चों की प्राथमिकता तय करनी चाहिए वरना आगे यह आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह आपके लिए अच्छा समय रहेगा।
उपाय-
- बुध ग्रह की पूजा करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।
- बुधवार के दिन हरी सब्जियों का दान करें।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से व्यक्ति के परिवार, वाणी और धन की स्थिति का विचार किया जाता है| धन भाव में बुध के आने से यह समय आपके लिए धन लाभ के योग बना रहा है। इस समय आप उत्साह से भरे रहेंगें। आपकी संचार कुशलता में भी गज़ब का सुधार देखने को मिलेगा। इस समय आपकी बातों का जादू सर चढ़ कर बोल सकता है। मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए विशेष रूप से सौभाग्यशाली समय रह सकता है। यदि आप इस दौरान धन निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो समय बहुत अच्छा है। धन लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। व्यापार में साझेदारी करना इस दौरान आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। यदि आपकी माता जी काफी समय से बीमार थीं तो इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य लाभ होने की भरपूर संभावना है।
उपाय-
- शुभ फलों की प्राप्ति के लिए दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें|
- बुधवार को हरी इलायची दान करें।
सिंह राशि (Leo)
बुध का गोचर आपके लग्न भाव अर्थात आपकी ही राशि में हो रहा है। इस भाव से व्यक्ति के स्वभाव, रूप, रंग, व्यक्तित्व आदि का विचार किया जाता है| इस समय आपको अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं। आपका कोई सपना साकार हो सकता है। नये घर अथवा गाड़ी की खरीद को लेकर उत्साहित हो सकते हैं। नौकरी या बिजनेस में लाभ मिल सकता है| घरेलू जीवन भी सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं। इस गोचरीय काल में व्यक्तिगत स्तर पर आपका विकास होगा और इसके परिणामस्वरूप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आपको शुभ परिणाम मिलेंगे। गीत-संगीत में आपकी रूचि बढ़ने के आसार हैं। साथ ही फाइनेंशियल डीसीज़न भी आपको सोच समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी। पारिवारिक नजरिये से देखा जाए तो यह गोचर आपके लिए अच्छा है इस दौरान भाई-बहनों का सहयोग आपके साथ रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर इस अवधि में सावधान रहें, अगर कोई छोटी सी परेशानी भी है तो अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें और उपचार करें। वैवाहिक जातकों के जीवन मेें अनबन की स्थिति बन सकती है। छात्रों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा इस दौरान आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।
उपाय-
- आदित्यह्रदयस्त्रोत का पाठ करें और सूर्यदेव को जल चढ़ाएँ|
- बुधवार के दिन शिवलिंग का शहद से अभिषेक करना श्रेयकर रहेगा|
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से बारहवें भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से व्यक्ति के सैयासुख, व्यय, मोक्ष आदि का विचार किया जाता है| यह समय आपके लिये खर्चों में बढ़ोतरी करने वाला रह सकता है। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खर्च कर सकते हैं। इस समय जोखिम वाले कार्यों में धन निवेश न करें तो बेहतर रहेगा| महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर आप असमंजस की स्थिति में भी रह सकते हैं। यात्राओं के योग भी आपके लिए बन रहे हैं, कामकाजी यात्राएं सफल रह सकती हैं साथ ही संपत्ति की बिक्री का सौदा आपके लिए लाभकारी रह सकता है। पारिवारिक स्तर पर भी अचानक खर्च की कोई स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य संबंधी कुछ समयाएं आ सकती हैं। शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है, ध्यान भटकने से पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इसलिए कोशिश करें अपने लक्ष्य को याद रखते हुए आगे के लिए प्रयास करें।
उपाय-
- गणेश जी का पूजन करें व उन्हें दूर्वा अर्पण करें|
- मौसी, बुआ या चाची को हरे वस्त्र दान करें।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से व्यक्ति के लाभ, आय, उपलब्धि, बड़े भाई आदि का विचार किया जाता है| इस दौरान आप खुद को बेहद ऊर्जावान और शारीरिक रूप से सबल महसूस करेंगे। बुध का आपकी राशि से लाभ घर में आना आपके लिए सौभाग्यशाली कहा जा सकता है। रूके हुए कार्य पूरे होने के आसार हैं। गत दिनों किये गये निवेश से भी लाभ मिलने के आसार हैं। इस दौरान बौद्धिक और आध्यात्मिक स्तर पर भी आपका विकास हो सकता है, जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी। अपनी ख़ास संवाद शैली की वजह से आप किसी ख़ास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। इस दौरान आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने भी जा सकते हैं। प्रेम जीवन की बात करें तो साथी का भरपूर सहयोग आपको मिल सकता है। बड़े भाई से भी सम्बन्ध अच्छे रहेंगे और धन प्राप्ति के योग बनेंगे।
उपाय-
- विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें|
- हरी वस्तुओं एवं हरे कपड़े का दान करें|
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से दशवें भाव में गोचर करेंगे| इस भाव से व्यक्ति के कर्म, कारोबार, पद, अधिकार, पिता आदि का विचार किया जाता है| बुध यह गोचर जहां आपको आर्थिक उन्नति के अवसर देगा वहीं पारिवारिक जीवन भी खुशाल रहेगा। व्यापार से जुड़े लोगों को जहां लाभ की प्राप्ति होगी, वहीं नौकरी करने वाले लोगों को उनके कामों के लिए प्रशंसा मिलेगी और उन्नति-प्रमोशन के अवसर भी प्राप्त होंगे।इस राशि के जो जातक लेखन या प्रकाशन के व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें इस दौरान अच्छे फल प्राप्त होंगे। अपनी वाणी में मिठास लाने की इस दौरान कोशिश करें कड़वे बोल बोलना आपको भारी पड़ सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसलिए इस खुशहाल समय का भरपूर आनंद ले सकेंगे।आर्थिक रूप से भी बुध का ये गोचर आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
उपाय-
- अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें|
- इस दौरान नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें|
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से नवमें भाव में गोचर करेंगे| इस भाव से व्यक्ति के भाग्य, धर्म, यात्रा, उच्च शिक्षा आदि का विचार किया जाता है| यह गोचर आपको कई प्रकार से आर्थिक लाभ देगा। रुका हुआ धन या पुराना कर्ज वापस आएगा। फिजूलखर्च से बचें वरना यह लाभ आपके लिए हानिप्रद भी साबित हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले लोगों को अपने बिजनेसपार्टनर से सहयोग और लाभ दोनों प्राप्त हो सकते हैं| नौकरी करने वाले जातकों को नौकरी बदलने का कोई बेहतर अवसर या पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सामाजिक स्तर पर इस दौरान आप बहुत सक्रीय रहेंगे और आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और दान-पुण्य करने से मानसिक शांति मिलेगी। इस राशि के छात्रों को इस दौरान उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
उपाय-
- श्री विष्णु के मंदिर में कपूर दान करें।
- बुधवार के दिन मंदिर में गुड़ दान करें।
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से आठवें भाव में गोचर करेंगे| इस भाव से व्यक्ति की आयु, मृत्यु, आकस्मिक धनलाभ, रोग, दुर्घटना आदि का विचार किया जाता है| इस समय आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। आपकी पर्सनल लाइफ प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित कर सकती है। इस समय आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ में विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। काम में एकाग्रता रखें। लापरवाही आपको मंहगी पड़ सकती है। बढ़ते हुए खर्च भी आपकी चिंता बढ़ा सकते हैं। अपने विरोधियों से आपको सावधान रहने की जरूरत है। संभव है इस समय आपका मूड भी खराब रहे। हमारी सलाह है कि इस समय संयम व विवेक से ही काम लें।
उपाय-
- बुध यंत्र की स्थापना पूजा स्थान पर करें|
- किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त करें।
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेंगे| इस भाव से व्यक्ति के जीवनसाथी, विवाह, बिजनेस, साझेदारी आदि का विचार किया जाता है। दांपत्य जीवन का आपको भरपूर आनंद मिलने के आसार हैं। इस राशि के जातकों के लिये विवाह के योग भी बन रहे हैं विशेषकर कन्याओं को अच्छा रिश्ता मिल सकता है। लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं उनके जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है उनकी सेहत के प्रति लापरवाही आपको चिंतित कर सकती है। हालांकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार हैं। नौकरी करने वाले जातकों को इस गोचर के दौरान अच्छे परिणाम मिलेंगे| आपका प्रमोशन हो सकता है, इसके साथ ही आय में वृद्धि भी हो सकती है| छात्रों को इस दौरान सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी| अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं तो इस समय आपको बिजनेस में आर्थिक लाभ हो सकता है।
उपाय-
- किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श लेकर यदि आपके लिए शुभ हो तो “पन्ना” रत्न धारण कर सकते हैं|
- भगवान कृष्ण की पूजा करें, और उन्हें मक्खन, मिश्री का भोग लगाएं।
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह उनकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे| इस भाव से व्यक्ति के शत्रु, रोग, दुःख ऋण आदि का विचार किया जाता है। बुध का यह गोचर आपके लिए बहुत शुभ नहीं कहा जा सकता। इस दौरान आपका अपने जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है, और उनकी सेहत भी खराब रह सकती है। इस समयावधि में उनकी सेहत के प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें। दूसरी ओर इस दौरान अपने विरोधियों और शत्रुओं से संभल कर रहें। इस दौरान वे आपके ख़िलाफ़ किसी तरह की साज़िश रच सकते हैं। इस अवधि में अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो समझ लीजिए ये प्रतियोजिता मुश्किल रहने वाली है। बिना कठिन परिश्रम के सफलता मिलना बहुत ही मुश्किल होगा। करियर में चुनौतियाँ आएँगी, लिहाज़ा इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहें। आर्थिक रूप से गोचर आपके लिए लाभकारी नहीं है। इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि की संभावना है। गैर क़ानूनी कार्यों से दूर रहें, अन्यथा क़ानूनी केस का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए शांत मन रखें और धैर्य से काम लें।
उपाय-
- श्री हरि विष्णु की आरती करें और उनके समक्ष कपूर का दिया जलाएं।
- गाय को हरा चारा खिलाएं और साबूत हरी मूंग का दान करें|