नरेंद्र मोदी जी और राहुल गांधी के लिए कैसा रहेगा 2018
By: Dr. Arun Bansal | 21-Dec-2017
Views : 11659
नरेंद्र मोदी का भविष्य 2018 के लिए
वर्तमान में श्री नरेंद्र मोदी जी की कुंडली में चन्द्रमा की महादशा में बुध की अंतर्दशा चल रही है जो जुलाई 2018 तक रहेगी। चन्द्रमा भाग्येश है व बुध उच्च राशि में है। दोनों ही दृष्टि से वर्तमान और आगे का समय मोदी जी के लिए सकारात्मक और अनुकूल है पर विशेष रूप से 26 जनवरी 2017 से शनि का धनु राशि में आना श्री मोदी जी के लिए बहुत शुभ साबित हो रहा है। 2018 के पूर्वार्द्ध में गुरु का गोचर इनके द्वादश भाव पर तत्पश्चात लग्न भाव पर रहेगा। वर्ष के पूर्वार्द्ध में श्री मोदी जी अपने शत्रुओं को हल्के में ले सकते हैं और बाद में मंगल का गोचर इनके शत्रुओं को शांत रखने में सहयोग करेगा। शनि साढ़ेसाती का अंतिम चरण प्रभावी है। इससे इन्हें विरोधी दलों के अधिक विरोध और उत्पन्न चुनौतियों का अधिक सामना करना पड़ रहा है। परन्तु यह इनकी सक्षमता और स्थिरता को और दृढ़ करके उन्हें आगे भी सफलता दिलाएगा। वर्ष 2018 में उलझने या संघर्ष समाप्त होकर सकारात्मक और शुभ परिवर्तन होंगे। आने वाले दो साल इनके लिए अति सकारात्मक रहेंगे। गुजरात व हिमाचल में विशेष जीत प्राप्त होगी।
राहुल गांधी का भविष्य 2018 के लिए
राहुल गांधी जी की कुंडली मिथुन लग्न, वृश्चिक राशि की है। इस समय राहुल की कुंडली में मंगल महादशा में राहु की अंतर्दशा प्रभावी है। इनकी जन्मराशि पर शनि साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। साढ़ेसाती की यह अवधि 2020 के शुरु तक रहने वाली है। मंगल राहु की दशा, शनि की साढ़ेसाती व गुरु का चंद्र से 12वें घर में गोचर तीनों के प्रभावस्वरूप राहुल गांधी जी के लिए 2018 बहुत सुखमय प्रतीत नहीं होता है। लेकिन सप्तमस्थ शनि सफल नेतृत्व करने की शक्ति प्रदान करेगा। पंचम गुरु के ऊपर गुरु का गोचर एवं धर्म स्थान पर उसकी दृष्टि अनेक धर्म कार्यों में लगाएगी। कांग्रेस के लिए उनका नेतृत्व अति लाभकारी रहेगा। राहुल गांधी अब अधिक परिपक्व व धैर्यवान दिखाई देंगे और कांग्रेस को सफल नेतृत्व प्रदान करेंगें।