जानिए, राशि के अनुसार धन प्राप्ति के उपाय ।
By: Future Point | 28-May-2019
Views : 8204
धन का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, धन के अभाव में व्यक्ति शारीरिक व मानसिक दोनों ही तरह से दरिद्र दिखने लगता है, यदि आपके जीवन में किसी भी तरह की धन समस्या आ रही है तो आपको धैर्य के साथ अपने काम में मन लगाना चाहिए और हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से युक्त रहना चाहिए और इसके साथ ही यदि आप ज्योतिष शास्त्र अनुसार धन प्राप्ति के कुछ उपाय करते हैं तो आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाती है, यदि आपको पर्याप्त मात्रा में धन की प्राप्ति नही हो पा रही है या आया हुआ धन आपके पास नही रुक रहा है या फिर आपके जीवन में कोई और समस्या है तो आप अपनी राशि अनुसार कुछ उपाय कर सकते हैं।
राशि अनुसार धन प्राप्ति के कुछ उपाय –
मेष राशि –
- रात में लाल चन्दन और केसर घिसकर उससे रंगा हुआ सफ़ेद कपड़ा यदि आप अपने गल्ले अथवा तिजोरी में बिछायेंगे तो उससे आपकी समृद्धि में हमेशा वृद्धि होगी और आकस्मिक धन हानि का अवसर भी नही आएगा।
- शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाएं और उस दीपक में दो काली गुंजा डाल दें तो वर्ष भर आपको आर्थिक रूप से परेशानी नही होगी, और आपका रुका हुआ धन भी जल्दी ही मिल जायेगा।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ ऐं क्लीं सौ ।
Get your personalized: Online Horoscope Reports
वृषभ राशि –
- यदि बहुत पैसा कमाने के बावजूद भी आप इसे सेविंग नही कर पा रहे हैं तो माँ लक्ष्मी पूजन के साथ- साथ कमल के फूल का भी पूजन करें और बाद में इस फूल को लाल कपड़े में बांध कर अपने धन स्थान यानि तिजोरी या लॉकर में रख दें।
- रात्रि में गाय के घी के दो दीपक जला कर उन्हें किसी एकांत स्थान में अपनी मनोकामना बताते हुए पर रख आएं, ऐसा करने से शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी हो जायेगी।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जप करें – ॐ ऐं क्लीं श्रीं ।
मिथुन राशि –
- यदि आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो लक्ष्मी- गणेश पूजन करते समय दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करके उसे अपनी तिजोरी या लॉकर में रखें।
- यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो लक्ष्मी पूजन के बाद गणेश जी की प्रतिमा को हल्दी की माला पहनाएं, इससे आपकी धन से सम्बंधित परेशानी दूर हो जायेगी।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जप करें – ॐ क्लीं ऐं सः ।
कर्क राशि –
- यदि आपको धन की अभिलाषा है तो शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंच मुखी दीपक जलाएं।
- यदि आप त्रिकोण आकृति का झंडा विष्णु भगवान के किसी मंदिर में ऊंचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएं कि वह लहराता रहे, ऐसा करने से आपका भाग्य चमक उठेगा।
- कर्क राशि के लोग स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ क्लीं ऐं श्रीं।
Get your personalized: Online Horoscope Match Making Reports
सिंह राशि –
- रात्रि को घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का दीपक जला कर रखे यदि वह दीपक सुबह तक जलता रहे तो समझ लें कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और इसके साथ ही मान – सम्मान भी बढ़ेगा।
- यदि शत्रु आपको परेशान कर रहे हैं तो दीपावली की शाम को पीपल के पत्ते पर अनार की कलम से गोरोचन के द्वारा शत्रु का नाम लिख कर भूमि में दबा दें।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ ऐं हीं श्रीं सौं
कन्या राशि –
- यदि आपको धन से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप लाल रुमाल में नारियल बांध कर अपने गल्ले अथवा तिजोरी में रख दें ऐसा करने से धन लाभ होने लगेगा, इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं, इसके दो कमल गट्टे की माला लक्ष्मी माँ के मंदिर में दान अर्पित कर दें।
- यदि आपको नौकरी सम्बन्धी कोई समस्या हो रही है तो आप प्रति दिन मीठे चावल कौओ को खिलाएं, इससे आपकी समस्या का निदान हो जायेगा।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ श्रीं ऐं सौं ।
Get Your Best Kundli Matching for Marriage Report
तुला राशि –
- यदि आपको व्यवसाय में घाटा हो रहा है तो आप बड़ के पेड़ के पत्ते पर सिंदूर व घी से ॐ श्रीं श्रीयें नमः मन्त्र लिखें और इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
- लक्ष्मी जी की विशेष कृपा पाने के लिए तुला राशि के जातक सुबह स्नान आदि नित्य कर्म करने के पश्चात् किसी लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर 11 नारियल अर्पित करें।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ हीं क्लीं श्रीं ।
वृश्चिक राशि –
- इस राशि के जातको को यदि धन की इच्छा है तो वे अपने घर के बगीचे या बरामदे में केले के दो पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें परन्तु इनके फल का सेवन न करें।
- यदि परिवार में अशांति है तो नाग केसर का फूल लाकर घर में कहीं छिपा दें जहाँ उसे कोई देख न सके।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ ऐं क्लीं सौ ।
Get your personalized: Love and Compatibility Horoscope Report
धनु राशि –
- इस राशि के जातक धन प्राप्ति के लिए पान के पत्ते पर रोली से श्री लिख कर अपने पूजा स्थल पर रख दें और प्रति दिन इसकी पूजा करें।
- यदि धनु राशि के लोग किसी बीमारी से परेशान हैं तो चंद्रमा को अर्घ्य दें और बीमारी के निवारण के लिए प्रार्थना करें।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ हीं क्लीं सौ।
मकर राशि –
- काफी समय से यदि धन रुका हुआ है तो आक की रुई का दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं।
- यदि विवाह में बाधा आ रही है तो भगवान की पूजा करें और उन्हें पीला वस्त्र, पीली मिठाई अर्पित करें।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ ऐं क्लीं सौ।
Get your personalized: 20 Years Life Horoscope Predictions Report
कुम्भ राशि –
- जीवन साथी के साथ नही बनती है तो खीर बनायें और इसका भोग माँ लक्ष्मी जी को लगाएं फिर उसे स्वयं भी खाएं इससे दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी।
- धन प्राप्ति के लिए नारियल के कठोर आवरण में घी डालकर लक्ष्मी जी के समक्ष दीपक जलाएं और यह दीपक रात भर जलने दें।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ हीं ऐं क्लीं श्रीं ।
मीन राशि –
- यदि आपको शत्रु पक्ष से परेशानी है तो कर्पूर के काजल से शत्रु का नाम लिखकर अपने पैर से मिटा दें।
- धन लाभ के लिए लक्ष्मी माँ के मंदिर में जाकर कमल के फूल व नारियल अर्पित करें और सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं।
- स्फटिक या कमल गट्टे की माला से इस मन्त्र का जाप करें – ॐ हीं क्लीं सौं।