इन वास्तु उपायों से बढ़ेगी आमदनी बढ़ेगा व्यापार | Future Point

इन वास्तु उपायों से बढ़ेगी आमदनी बढ़ेगा व्यापार

By: Future Point | 01-Nov-2018
Views : 9973इन वास्तु उपायों से बढ़ेगी आमदनी बढ़ेगा व्यापार

व्‍यापार में बार-बार असफलता मिलने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार मेहनत करने और अथक प्रयासों के बाद भी व्‍यापार में सफलता नहीं मिल पाती है या बनती हुई बात बिगड़ जाती है। अगर आप भी व्‍यापार में असफलता की समस्‍या से परेशान है या आप जो भी काम करते हैं उसमें आपको असफलता ही मिलती है तो आपकी इस समस्‍या का समाना ज्‍योतिषशास्‍त्र से किया जा सकता है।


आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्‍हें आप अपनी दुकान या ऑफिस में कर सकते हैं और अपने व्‍यापार में वृद्धि पा सकते हैं। ज्‍योतिष शास्‍त्र और वास्‍तु की सहायता से आप व्‍यापार या ऑफिस में कुछ विशेष नियम और उपाय अपनाकर अपने बिजनेस की दिशा और दशा दोनों को बेहतर कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपके व्‍यापार में वृद्धि और सफलता प्रदान कर सकते हैं।

  • वास्‍तु के नियमों के अनुसार व्‍यापारियों को अपने कार्यस्‍थल में दक्षिण और पश्चिम दिशा के कोण पर बैठना चाहिए। वास्‍तु के अनुसार यह कोण मालिक से संबंध रखता है।
  • अगर आपने घर पर ही ऑफिस बना रखा है या आप घर से ही काम करते हैं तो अपने कार्यों के लिए घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा को चुनें। व्‍यापारिक सौदे के लिए ये जगह उत्तम रहती है।
  • व्‍यापारिक सफलता के लिए कंपनी या दुकान का नाम दक्षिण दिशा की दीवार पर लाल रंग के पेंट या स्‍टीकर से लिखवाएं। इससे व्‍यापार में लाभ मिलता है और आय में भी वृद्धि होती है।
  • ऑ‍फिस की दीवार की ओर पीठ करके बैठना अशुभ माना जाता है। आपका ऐसा करना आपके ही काम को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • उत्तर पूर्व की ओर मुख करके बैठना ज्‍यादा शुभ रहता है। ऐसा करने से व्‍यापार की सारी परेशानियां और नुकसान दूर होता है और धन लाभ में वृद्धि होती है।
  • अपने ऑ‍फिस या दुकान में बेकार की चीजों को इधर-उधर ना फेंके। वास्‍तु के अनुसार ऐसा करना नुकसान देता है।
  • अपने कार्यस्‍थल में कैश बॉक्‍स या गल्‍ले को उत्तर की दिशा में रखें।
  • अगर आप अपने व्‍यापार में तरक्‍की में पाना चाहते हैं तो अपने ऑफिस के ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व की दिशा को खाली रखें। यहां पर किसी भी तरह का बेकार का सामान या कबाड़ ना रखें। ऑफिस में मंदिर भी ईशान कोण में ही रखें।
  • जब भी रोज़ सुबह आप दुकान खोलें तो उस समय ‘ऊं महालक्ष्‍मयै च निद्यहे विष्‍णुपत्‍नी, च धीमहि तन्‍यो लक्ष्‍मी प्रचोदयात’ मंत्र का जाप करें।
  • ऑफिस की पश्चिम या दक्षिण दिशा में सामान, अलमारी या फर्नीचर आदि रखें।
  • अपनी दुकान या फैक्‍ट्री के आसपास पेड़-पौधे लगाएं। इससे काम में सकारात्‍मक ऊर्जा बनी रहती है।
  • ऑफिस के मालिक की कुर्सी के पीछे की दीवार मजबूत होनी चाहिए। इससे वहां काम करने वाले लोगों और मालिक में कभी भी आत्‍मविश्‍वास की कमी नहीं होती है।
  • ऑफिस में जो व्‍यक्‍ति अकाउंट का काम संभालता हो उसे दक्षिण पूर्व दिशा में बैठना चाहिए। मार्केटिंग करने वाले लोगों के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा बेहतर रहती है।

Want your invested capital to rise? Ask Our Experts


अगर आप इन उपायों और वास्‍तु टिप्‍स का ध्‍यान रखते हैं तो आपके व्‍यापार की सभी समस्‍याएं दूर हो जाएंगी और व्‍यापार में वृद्धि भी होगी।