शुभता आपके साथ चलेगी - करें इस मंत्र का जाप | Future Point

शुभता आपके साथ चलेगी - करें इस मंत्र का जाप

By: Acharya Rekha Kalpdev | 29-Dec-2023
Views : 3760शुभता आपके साथ चलेगी - करें इस मंत्र का जाप

श्री गणेश जी का स्मरण इस मंत्र के साथ करें, आपके शुभ कार्य निश्चित रूप से सिद्ध और शुभ होंगे -

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

बिजनेस करेगा दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की, इस एक मंत्र के जाप से मिलेगी गणपति की कृपा, घर आएगी समृद्धि - नित्य प्रात: इस मंत्र का जाप करें.

ॐ गं गणपतये नमः

Also Read: सप्ताह के सातों दिनों को करें, शुभ - प्रतिदिन इन मन्त्रों का करें जाप

धन आयेगा दौड़ कर आपके पास - होंगे आप धनवान 

इस मन्त्र जाप करने से माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद  प्राप्त होता है. धन, धान्य पाने और धनवान बनने का यह एक अचूक मंत्र है.  घर-बिजनेस में धन कि नहीं होगी कमी करें इस मंत्र का जाप. ११, २१  या १०८ बार जाप करें.

ॐ श्रीं महालक्ष्म्यें नम:  

ठीक से ना बोल पाने वाले बच्चों के लिए, इस मंत्र का नियमित रूप से जाप चमत्कारी फल देता है

सरस्वती के इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि और वाणी की शक्ति बढ़ती है। इससे स्मृति, अध्ययन में शक्ति और एकाग्रता में सुधार होता है। ठीक से ना बोल पाने वाले बच्चों के लिए, इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से उचित वाणी प्राप्त करने में मदद मिलती है और भविष्य में उनके संचार कौशल में भी सुधार होता है।

ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः  

पॉजिटिव ऊर्जा पाने के लिए गायत्री मन्त्र का जाप, अद्भुत फल देने वाला कहा गया है. आपको भी अपने जीवन में प्राप्त करनी है अगर सकारात्मक एनर्जी, मन के दुख, द्वेष, पाप, भय, शोक का करना है, अगर अंत तो आज से इस मन्त्र को अपने जीवन का जरुरी अंग बना लें- 

ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
 
सर्व कल्याण मन्त्र का जाप अपने साधक का सर्व कल्याण करता है. इस मंत्र को समूह, समाज, राष्ट्र कल्याण कि भावना के लिए भी जपा जाता है. इस मंत्र को सुनने मात्र  से पापों का नाश होता है और पुण्य बढ़ते हैं. आप भी इस मंत्र को रोज 108 बार जाप कर, अपना सर्व कल्याण कर सकते है -

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

सर्वाबाधा मुक्ति मन्त्र देवी मंत्र है, मन्त्र कि शुभता से साधक का जीवन सभी बड़ों से मुक्त रहता है. इसके साथ ही  साधक धन, धान्य एवं सन्तान से सम्पन्न भी होता हैं. आप भी इस मन्त्र का जाप कर अपने जीवन को बाधारहित कर सकते हैं -  

सर्वाबाधा-विनिर्मुक्तो, धनधान्यसुतान्वितः
मनुष्यो मत्प्रसादेन् भविष्यति न संशयः