धन दान देना भी बन सकता है फांसी का कारण - जी हां ये सच है | Future Point

धन दान देना भी बन सकता है फांसी का कारण - जी हां ये सच है

By: Future Point | 30-Nov-2017
Views : 11582धन दान देना भी बन सकता है फांसी का कारण - जी हां ये सच है

कई बार हम बिना सोचे समझे दान दे देते है। बिना यह विचार किए हुए कि दी गई वस्तु का हमें दान देना भी चाहिए या नहीं। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि बली, शुभ और सुस्थित ग्रहों का दान करना लाभ के स्थान पर हानि का कारण भी बन सकता है। इस आलेख में हम आपको यह बताने जा रहे है कि ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए। आईये जानें-


  • कभी भी उच्च के ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए और नीच ग्रहों की कभी पूजा नहीं करनी चाहिए।
  • कुंडली में गुरु दशम भाव में हो या चौथे भाव में हो तो मंदिर निर्माण के लिए धन नहीं देना चाहिए यह अशुभ होता है और जातक को कभी भी फांसी तक पहुंचा सकता है।
  • कुंडली के सप्तम भाव में गुरु हो तो कभी भी पीले वस्त्र दान नहीं करने चाहिए।
  • बारहवें भाव में चन्द्र हो तो साधुओं का संग करना बहुत अशुभ होगा। इससे परिवार की वृद्धि रुक सकती है।
  • सप्तम/अष्टम सूर्य हो तो ताम्बे का दान नहीं देना चाहिए, धन की हानि होने लगेगी।
  • मंत्रोच्चारण के लिए शिक्षा-दीक्षा लेनी चाहिए क्योंकि अशुद्ध उच्चारण सेलाभ की बजाय हानि अधिक होती है।
  • जब भी मंत्र का जाप करें उसे पूर्ण संख्या में करना जरूरी है।
  • मंत्र एक ही आसन पर, एक ही समय में सम संख्या में करना चाहिए।
  • मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद दशांश हवन अवश्य करना चाहिए तभी पूर्ण फल मिलता है।
  • कुछ लोग वार के अनुसार वस्त्र पहनते हैं, यह हर किसी के लिए सही नहीं होता है। कुंडली में जो ग्रह अच्छे हैं उनके वस्त्र पहनना शुभ है लेकिन जो ग्रह शुभ नहीं हैं उनके रंग के वस्त्र पहनना गलत हो सकता है।
  • कई बार किसी से सलाह लिए बिना कुछ लोग मोती पहन लेते हैं, यह गलत है अगरकुंडली में चन्द्रमा नीच का है तो मोती पहनने से व्यक्ति अवसाद में आ सकता है।
  • अक्सर देखा गया है कि किसी की शादी नहीं हो रही है तो ज्योतिषी बिना कुंडली देखे पुखराज पहनने की सलाह दे देते हैं इसका उल्टा प्रभाव होता है और शादी ही नहीं होती।
  • कुंडली में गुरु नीच का, अशुभ प्रभाव में, अशुभ भाव में हो तो पुखराज कभी भी नहीं पहनना चाहिए।
  • कई लोग घर में मनी प्लांट लगा लेते हैं यह सुनकर कि इससे घर में धन वृद्धि होगी लेकिन तथ्य तो यह है कि अगर बुध खराब हो तो घर में मनी प्लांट लगाने से घर की बहन-बेटी दुखी रहती हैं।
  • कैक्टस या कांटे वाले पौधे घर में लगाने से शनि प्रबल हो जाता है अतः जिनकी कुंडली में शनि खराब हो उन्हें ऐसे पौधे नहीं लगाने चाहिए।