अपनी राशि से जानिए... कौन सा काम रहेगा फलदायी | Future Point

अपनी राशि से जानिए... कौन सा काम रहेगा फलदायी

By: Future Point | 02-Nov-2018
Views : 12376अपनी राशि से जानिए... कौन सा काम रहेगा फलदायी

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार राशि के आधार पर हमारे भविष्‍य से जुड़ी कई सफल गणनाएं की जा सकती हैं। आप भविष्‍य में क्‍या करते हैं या आपके लिए कौन-सा काम अच्‍छा रहेगा, इन सब बातों का पता आपकी राशि अनुसार लगाया जा सकता है। अगर आप भी अपने काम एवं व्‍यापार में बार-बार विफल हो जाते हैं तो सफलता पाने में ज्‍योतिष आपकी मदद कर सकता है।

तो चलिए जानते हैं राशि अनुसार आपको क्‍या काम करना चाहिए।

मेष राशि

मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल है और इस राशि के जातकों को पुलिस और सेना के अलावा इंजीनियरिंग, वकील, सर्जन, रेडिया या टीवी मैकेनिक, जौहरी, टेलर या कारपेंटर आदि का काम करना चाहिए।

वृषभ राशि

वृषभ राशि का स्‍वामी शुक्र हैं। शुक्र से संबंधित क्षेत्रों जैसे सौंदर्य प्रसाधन, शेयर ब्रोकर, खेती, संगीत, कला, टीवी या फिल्‍म कलाकार, फैशन डिजाइनर, सेल्‍स टैक्‍स या आयकर विभाग में नौकरी करनी चाहिए।

मिथुन राशि

मिथुन राशि का स्‍वामी बुध ग्रह है और आप पुस्‍तकालय में अध्‍यक्ष के तौर पर या लेखाकार, इंजीनियर, टेलिफोन ऑपरेटर, शेयर ब्रोकर, संपादक, संवाददाता, शिक्षक, ज्‍योतिषी, गणितज्ञ, मैनेजर आदि बन सकते हैं।

कर्क राशि

चंद्रमा कर्क राशि का स्‍वामी है। आपको फल-फूलों या किराने की दुकान खोलनी चाहिए। पानी या कांच से संबंधित कार्य करें। जीव विज्ञान, वनस्‍पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, अगरबत्ती और सजावट की चीज़ों के क्षेत्र में काम करने से आपको तरक्‍क‍ी जल्‍दी मिलेगी। आप समाज सेवक भी बन सकते हैं।

सिंह राशि

अगर सिंह राशि वाले अपने स्‍वामी ग्रह सूर्य से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करें तो इन्‍हें जल्‍दी सफलता मिलती है। पेट्रोलियम, भवन, निर्माण, चिकित्‍सक, राजनेता, औषधि निर्माण और कृषि से संबंधित क्षेत्र में कार्य करने से आपको लाभ होगा। आप वन अधिकारी, राजदूत, सेल्‍स मैनेजर, फर्नीचर और गर्म कपड़ों के व्‍यापारी बन सकते हैं।

कन्‍या राशि

बुध की राशि कन्‍या वाले जातक अध्‍यापक, संस्‍था सचिव, रेडियो और टीवी के उद्घोषक, ज्‍योतिषी, लिपिक, बैंकिंग, मैनेजर, बस ड्राइवर, अनुवादक आदि बन सकते हैं। आप मनोवैज्ञानिक, संपादक, परीक्षक, सेल्‍समैन या पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।

तुला राशि

तुला रा‍शि का स्‍वामी शु्क्र हैं। आप न्‍यायाधीश, मजिस्‍ट्रेट, परामर्शदाता, फिल्‍म या टीवी के क्षेत्र में कार्य, फोटोग्राफी, फर्नीचर का व्‍यवसाय या नृत्‍य संगीत एवं कला के क्षेत्र में अपनी किस्‍मत आज़मा सकते हैं। मॉडलिंग, मूर्तिकार, कार्टूनिस्‍ट, फैशन डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्‍ट भी बन सकते हैं।

वृश्चिक राशि

मंगल की राशि वृश्चिक है और इस राशि के लोगों को केमिस्‍ट, चिकित्‍सक, वकील, इंजीनियर, टेलिफोन, सीमेंट, ज्‍योतिषी, तांत्रिक, जासूस, डेंटिस्‍ट, जीवन बीमा, पुलिस और सेना आदि में नौकरी करनी चाहिए। मंगल साहस और बल का कारक होता है इसलिए इस ग्रह की राशि को ऐसे कार्य करने चाहिए जिसमें बल और साहस की जरूरत हो।

धनु राशि

धनु राशि का स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं। बैंक में नौकरी, अध्‍यापन, ऑडिट का कार्य, कपंनी सेक्रेटरी, सट्टा व्‍यापार, प्रकाशक, विज्ञापन से संबंधित कार्य, सेल्‍समैन, संपादक, शिक्षा विभाग में कार्य, लेखन आदि कर सकते हैं। चमड़े या जूते का व्‍यापार भी आपके लिए लाभकारी रहेगा।

मकर राशि

मकर राशि पर शनि देवे की कृपा रहती है और अगर शनि से संबंधित चीज़ों का व्‍यापार करते हैं तो आपको अधिक लाभ होगा। आप समाजसेवी, उच्‍च पदाधिकारी, चिकित्‍सक, नर्स, संगीतकार, ट्रैवल एजेंट, मछली के व्‍यापारी आदि बन सकते हैं।

कुंभ राशि

इस राशि का स्‍वामी भी शनि देव हैं। आपको शिक्षा एवं शोध से जुड़े कार्य करने चाहिए। ज्‍योतिष, तांत्रिक, कंप्‍यूटर, वायुयान, वैज्ञानिक, दूरदर्शन, टेक्‍नोलॉजी और कानूनी सलाहकार आदि बन सकते हैं। आपको चमड़े की वस्‍तुओं का व्‍यापार करने से भी लाभ होगा।

मीन राशि

मीन राशि का स्‍वामी बृहस्‍पति देव हैं। आपको लेखन, संपादन, अध्‍यापन कार्य, लिपिक, दलाली, मछली का व्‍यापार, कमीशन एजेंट, मिष्‍ठान की दुकान, पशुओं से उत्‍पन्‍न वस्‍तुओं का व्‍यापार आदि करने से लाभ होगा। संग्रहालय या पुस्‍कालय का कार्य, संगीतज्ञ, ट्रवैल एजेंट, तेल का व्‍यवसाय कर सकते हैं।

अगर आप अपनी राशि के अनुसार अपना कार्यक्षेत्र चुनते हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।