कन्या राशिफल 2020 - Kanya Rashifal 2020

कन्या राशिफल 2020 - Kanya Rashifal 2020

zodiac-sign

Virgo

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

इस वर्ष कन्या राशि वालों के लिए धन और करियर के लिहाज से समय अच्छा रहने वाला है, इस वर्ष आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ साथ आपके रिश्ते भी मधुर होंगे और घर में ख़ुशियों का माहौल बनेगा| अपनों का साथ मिलेगा| वर्ष की शुरुआत से ही कार्य को लेकर आत्म-विश्वास और जुनून बना रहेगा, कार्य-स्थल में भी सकारात्मक प्रभाव रहेगा| आपके व्यवसायिक संबंध मजबूत होंगे| यदि आप किसी रचनात्मक कार्य में लगे हैं तो यह वर्ष आपके लिए श्रेष्ठ है| आपको इसमें सफलता प्राप्त होगी|

वर्षारम्भ से ही बृहस्पति अपनी धनु राशि में चौथे भाव में गोचर करेंगे| और 30 मार्च को पंचम भाव में गोचर करेंगे, उसके बाद 30 जून को वक्री होकर पुनः चतुर्थ भाव में आ जाएंगे| यहां मार्गी होने के उपरांत 20 नवंबर को पुनः पंचम भाव में प्रवेश करेंगे| इस वर्ष आप शिक्षा से जुड़ा कोई व्यावसायिक कार्य शुरू कर सकते हैं या विद्यार्थी किसी नए विषय का चुनाव कर सकते हैं|

कन्या राशि के जातकों के पाँचवें भाव में अपनी मकर राशि में शनि 24 जनवरी को प्रवेश करेगा| शनि का त्रिकोण में अपनी राशि में होना शुभ है परन्तु शनि रोगेश होकर पंचम भाव में बैठे हुए हैं, और राहु से दृष्ट हैं, जिसके कारण वह मिला-जुला प्रभाव देने वाले होंगे|

राहु सितंबर तक आपके दशम भाव में रहेंगे और उसके बाद नवम भाव में प्रवेश करेंगे, राहु का व्यापार भाव में गोचर करने से काम को लेकर कुछ भ्रम और तनाव महसूस होगा, आगे बढ़ कर कार्य करें, तभी मुश्किलों निकलने का रास्ता मिलेगा| आप समझदारी और धैर्य से काम लें| इस वर्ष मई से जून के मध्य में विदेश यात्राओं के योग बन रहे हैं, यदि आप इस दिशा में प्रयासरत हैं, तो इस समय का भरपूर लाभ उठाने के लिए तैयार हो जाएं| यदि आप नौकरी करते हैं तो आपका मन इच्छित स्थान परिवर्तन हो सकता है, यदि आप अपने घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं तो इस वर्ष आप उन्हें अपने घर के निकट आ सकते हैं| यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो उसके सिलसिले में आपको अनेक यात्राओं पर जाना होगा जो आपके व्यवसायिक संबंधों को मजबूत बनाएँगे|

इस वर्ष आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ परेशानियां और बाधाएं हो सकती हैं| और कुछ कठिन चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है| इस वर्ष आप काफी उत्साह में रहेंगे और अपनी उर्जा का सही इस्तेमाल कर हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे|

कन्या राशिफल 2020 के लिए करियर

यह वर्ष नौकरी करने वाले जातकों के लिए मिले जुले प्रभाव देने वाला होगा| इस वर्ष कुछ काम का दबाव भी रहेगा| अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की राजनीति में पड़ने से बचें| जॉव में परिवर्तन या ट्रांसफर भी हो सकती है| इस वर्ष आपकी राशि के कार्यक्षेत्र में राहू विराजमान है, जो कुछ सफलता तो कुछ मानसिक तनाव व परेशानियां भी दे सकता है| इसलिए धैर्य और संयम से अपना कार्य करें, जिसके कारण भविष्य में आपको सफलता हासिल होंगी| आपको अपने कार्य क्षेत्र में कई कार्यो के लिए सराहा जाएगा, जिससे आपका आत्मबल मजबूत होगा| यदि आप किसी बड़ी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं तो भी आप का प्रदर्शन आपको आगे बढ़ाने वाला होगा| विदेश जाने वाले जातकों के लिए यह वर्ष काफी श्रेष्ठ साबित होगा|

व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए यह वर्ष सफलता दिलाने वाला होगा, वर्ष के प्रवेश से ही लाभ की अच्छी स्थितियां बनने लगेंगी| व्यवसाय के क्षेत्र में प्रगति का योग बन रहा है| परन्तु इसके लिए आपको परिश्रम करना पड़ेगा| पार्टनरशिप में विजनेस करने वाले लोगों को अपने सहयोगी का पूर्ण साथ मिलेगा| जिससे आपको लाभ मिलेगा| इस वर्ष किसी भी निर्णय को लेने में शीघ्रता ना करें, तथा सोच-समझकर निर्णय लें, जिससे आप नई योजनाओं पर कार्य करेंगे और सफलता भी प्राप्त करेंगे|

इस वर्ष जो लोग कपड़ा अखबार ज्वेलरी आदि के व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहेगा| इस से हटकर कोई व्यापार कर रहे हो तो यह वर्ष उतार-चढ़ाव भरा रहेगा| करियर को लेकर अधिक जानकारी के लिए फ्यूचर पॉइंट पर भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श प्राप्त करें|

कन्या राशिफल 2020 के लिए आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति के लिहाज से यह वर्ष काफी अच्छा रहने वाला है| वर्ष की शुरुआत में किये गए निवेश फलदायी सिद्ध हो सकते हैं| जमीन से जुड़े मामलों में यह वर्ष काफी अच्छा लाभ दिलाने वाला होगा| इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए ये साल काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है, ध्यान रखें की इस वर्ष के मध्य में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा निर्णय ना लें| इस समय लेन-देन से जुड़े मामलों में सतर्कता बरतें| सितम्वर महीने में आपके नवम भाव में राहु के स्थापित होने की वजह से पिता के साथ जमीन जायदाद के मामलों को लेकर मतभेद होने की संभावना है| सितम्बर के महीने में आर्थिक लाभ की प्रबल स्थिति बन सकती है लेकिन अपने खर्चों पर काबू रखें| वर्ष के अंत में पिता या ससुर के साथ बिगड़े हुए रिश्ते सुधारने से आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी|

इस वर्ष आपको मकान दूकान अथवा प्रॉपर्टी को लेकर व्यय करना पड़ सकता है, यदि पहले से प्रॉपर्टी पर कोई लोन चल रहा है तो आप उसे इस दौरान लौटा सकते हो और यदि नहीं चल रहा है तो आप लोन ले सकते हो, यदि आपका धन किसी के पास उधार फसा हुआ है तो आपको वह धन मिल सकता है| इस वर्ष साझेदारी में निवेश करना श्रेयकर रहेगा| आय के स्रोत इस वर्ष बनेते रहेंगे परन्तु वर्ष के आरम्भ में व्यय अधिक होने की संभावना है|

कारोबार से जुड़े लोगों के विदेश यात्रा के भी योग बनेगे| जिससे आय के नए स्रोत बनेगे| तथा शेयर बाजार एवं सट्टेबाज़ी आधारित गतिविधियों में किस्मत अजमाने का प्रयास न करें, तो ही अच्छा रहेगा, अन्यथा धन का नुकसान हो सकता है| लंबी अबधि का निवेश कर सकते है| अनावश्यक खर्च से बचना ही श्रेष्ठकर रहेगा| जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है|

यदि आपके जीवन में भी है धन संबंधी समस्या? हमारे ज्योतिषी से आर्थिक परेशानियां दूर करने के लिए परामर्श ले

कन्या राशिफल 2020 के लिए शिक्षा

कन्या राशि के विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत सफलता दिलाने वाली होगी| इस राशि के छात्रों को अपनी पढाई के लिए अपने घर से बाहर जाना पड़ सकता है, या पढाई के लिए विदेश भी जा सकते हैं| जिसके लिए अधिक पैसे की जरुरत पड़ सकती है| इस वर्ष आप अधिक आलस कर सकते हैं, जिसका असर आपकी पढ़ाई पर पड़ेगा| इसलिए एकाग्र होकर मेहनत करें, और सफलता प्राप्त करें|

इस साल आपके पांचवें भाव का स्वामी बृहस्पति वक्री होगा इसलिए इस वक़्त पढ़ाई के लिए विषयों का चुनाव भी सोच समझ कर ही करें| सितम्बर के माह में उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का योग बन सकता है| शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े किसी भी व्यक्ति से बिना वजह ना उलझें| इस वर्ष आपकी मानसिक स्थिति थोड़ी नकारात्मक रह सकती है| परन्तु सोच को सकारात्मक रखें, तो सब ठीक हो जाएगा| अगर आप प्रतियोगिता परिक्षों में हिस्सा लेना चाहते हैं तो फरवरी या मार्च में ही सफलता मिलने की ज्यादा उम्मीद है| कुल मिलाकर शिक्षा के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपको मिलाजुला परिणाम दे सकता है|

कन्या राशिफल 2020 के लिए वैवाहिक जीवन

यह वर्ष वैवाहिक जीवन के लिहाज से काफी अच्छा बीतने वाला है| जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे, और आप अपने पार्टनर के साथ कहीं विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं| 15 मई से 15 सितंबर के बीच पारिवारिक संबंधों में तनाव की वृद्धि होने की संभावना रहेगी इसलिए इस दौरान अपने जीवन साथी का साथ दें और उनके साथ पारस्परिक सामंजस्य बनाए रखें| इस बिच पत्नी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, बेहतर होगा कि इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें|

साल के मध्य में जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है| इस दौरान जीवनसाथी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुजारें और जहाँ तक हो सके प्यार से पेश आएं| विवाह योग्य लड़कों के लिए उनसे उम्र में बड़ी लड़की की शादी का प्रस्ताव आ सकता है, परंतु कुल मिलाकर आपके दांपत्य जीवन के लिए यह वर्ष काफी अच्छा सिद्ध होने वाला है| जो लोग अभी तक निसंतान हैं उनकी इस वर्ष संतान प्राप्ति की मुराद पूरी हो सकती है, और संतान प्राप्ति से परिवार में ख़ुशियों का मोहाल बन सकता है| जिन लोगों की संतान विवाह योग्य है, उनका विवाह इस वर्ष हो सकता है|

विवाह सम्बन्धी ज्योतिषीय उपाय पाने के लिए हमारे विवाह ज्योतिष विशेषज्ञ से सलाह लें

कन्या राशिफल 2020 के लिए पारिवारिक जीवन

कन्या राशि के जातकों के लिए यह साल पारिवारिक रूप से बहुत अच्छा रहेगा| परिवार में पारस्परिक सामंजस्य की स्थिति रहेगी| इस वर्ष आप कुछ ऐसा करोगे, जिसके कारण हर कोई आपकी तारीफ करेगा| नया घर बनवाने में आप अपने जीवनसाथी का पूरा साथ देंगे| छोटे भाई-बहनों के साथ किसी विवाद पर उनसे लड़ने के बजाय उन्हें प्यार से समझाएं|

इस वर्ष परिवार में सुख शांति तथा सदभावना का माहौल रहेगा और आपको भी अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा आप स्वयं अपने परिवार के प्रति सभी कर्तव्यों का निर्वहन भली प्रकार से करेंगे| परिवार में यदि पुरानी कोई समस्या चली आ रही है तो उससे निजात मिलेगी| जुलाई से नवंबर के मध्य आप परिवार की कई जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जिससे आपकी मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,परिवार में किसी के जन्मदिन के अवसर पर आप घर में पूजा पाठ संपन्न करा सकते हैं| इस साल आपके पिता आपको पूरा सपोर्ट करेंगे और बिज़नेस में आपकी मदद भी करेंगे|

कन्या राशिफल 2020 के लिए प्रेम संबंध

यह वर्ष प्रेम संबंधों के लिए मिला-जुला रहने वाला है| जो लोग लंबे समय से शादी का इंतजार कर रहे हैं; इस वर्ष उनकी शादी के योग बन सकते हैं, इस दौरान आपका साथी आपको हर काम में मदद देगा और आपकी हर बात को सुनेगा जिससे आपके रिश्ते में सकारात्मक बदलाव आएँगे| जो लोग अपने प्रेम प्रसंग में एक दूसरे से दूर थे, या दूरियां बन रही थी, उनके भी इस वर्ष रिश्ते बेहतर होने के संकेत हैं| जो लोग प्रेम संबंधों से बंधे हुए हैं, इस वर्ष उन्हें प्रेम में दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है, मई से सितंबर के बीच कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है, जिससे बचने के लिए आपको अपने रिश्ते में ईमानदारी बरतनी होगी| आपको अपने प्रियतम को यह महसूस कराना होगा कि वास्तव में यह रिश्ता आपके लिए काफी महत्व रखता है और आपका प्रियतम ही आपके लिए सब कुछ है|

सभी ज्योतिष समस्या के समाधान के लिए फ्यूचर पॉइंट शॉपिंग स्टोर पर आएं

कन्या राशिफल 2020 के लिए स्वास्थ्य

इस वर्ष कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ सामान्य रहने वाला है, अत्यधिक काम का बोझ आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है| अतः अपने स्वास्थ पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है| यदि आप मधुमेह के रोगी हैं तो सावधानी बरतें| अपने खान पान पर विशेष नियंत्रण रखें, इस वर्ष आपका मोटापा बढ़ सकता है| जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है| नियमित व्यायाम करना अच्छा रहेगा| थाइरॉयड तथा मानसिक तनाव से परेशान जातकों के लिए भी सचेत रहने का समय है| यदि पहले ही किसी रोग से परेशान हैं, तो आपका रोग अधिक बड़ सकता है, अपने गुस्से को काबू में रखने की पूरी कोशिश करें, जिससे लाभ मिलेगा|

उपाय

  • गाय को हरा चारा खिलाएं , और बुधवार से शुरू करके 9000 की संख्या में "ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:" इस मंत्र का जाप करवाएं|
  • व्यापार और स्वास्थ्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए हनुमानजी की पूजा करवाएं|

हमारे एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर्स से फोन पर बात करें और अपनी हर निजी समस्या का हल पाएं।


100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years