मेष राशिफल 2020 - Mesh Rashifal 2020

मेष राशिफल 2020 - Mesh Rashifal 2020

zodiac-sign

Aries

मेष राशिफल 2020 के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए नववर्ष काफी अच्छा रहेगा, यह वर्ष करियर और बिजनेस की दृष्टि से सफलता प्रदान करने वाला होगा, इस वर्ष आप अपनी सफलता के झंडे गाड़ देंगे, परन्तु इस राशि के जातकों के लिए यह वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं है, क्योंकि स्वास्थ्य की समस्या सबसे बड़ी चिंता का कारण बन सकती है| इस वर्ष आपके लिए और प्रेम संबंधों की बात करें तो जीवन साथी के साथ तालमेल व प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे, छोटी-मोटी तकरार के साथ दाम्पत्य जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी, आपका जीवनसाथी आपको आपके प्रत्येक कार्य में समर्थन देगा, इसके परिणामस्वरुप आपका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रह सकता है|

मेष राशि के जातकों के लिए इस वर्ष विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और उन्हें अपना नया घर बनाने का मौका भी मिल सकता है, जो जातक रेस्टोरेंट, रियल स्टेट, गूढ़ विद्याओं (पुरातत्व, ज्योतिष, वास्तु, रिसर्च) आदि क्षेत्रों में अपना नया बिजनेस शुरु कर सकते हैं, धन संबंधी चिंता करने की आपको इस वर्ष अधिक आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपको एक से अधिक स्रोतों के द्वारा आमदनी होने की पूरी संभावना दिखाई देती है, ऑफिस अथवा कार्यालय में अपना कार्य स्वयं करें,और अपने अधीनस्थों पर अधिक भरोसा ना करें क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो वह आपके भरोसे का फायदा उठा कर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसके कारण ऑफिस में आपकी छवि ख़राब हो सकती है|

मेष राशिफल 2020 के लिए करियर

व्यवसाय की दृष्टि से यह वर्ष अत्यंत शुभ है| इस साल शनि के परिवर्तन से कर्मक्षेत्र में काफी उन्नति के योग बनेंगें| शनि 24 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जहां सूर्य पहले से विराजमान होंगें| 13 फरवरी तक कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई भी बड़ा निर्णय ना लें अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है| इस समय में आपका आपके पिता या सीनियर्स अधिकारियों के साथ संबंधों में मतभेद हो सकता है| साथ ही कुछ समय के लिये आपके कामकाज में भी बाधाएं आ सकती हैं| इसलिए सीनियर्स अधिकारियों के साथ अपने व्यवहार को अच्छा रखें| कर्मेश शनि का कर्म स्थान में विराजमान होना आपके लिये शुभ संकेत है| जो आगे आने वाले महीनों में आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल अवश्य दिलाएगा| विशेषकर जो जातक सर्विस इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल, प्रिंटिंग प्रेस, गैस तथा पेट्रोल, तेल, ज़मीन से जुड़े कार्य, न्याय के क्षेत्र में या रिसर्च आदि में कार्य कर रहे हैं, उन्हें शनि उन्नति दिला सकते हैं|

मार्च से जून तक का समय काफी अनुकूल है| गोचर में बृहस्पति 30 मार्च को भाग्य स्थान से कर्मभाव में शनि के साथ आ जायेंगें जहां बृहस्पति अपनी नीच राशि में होंगे| लेकिन बृहस्पति का स्वराशिस्थ शनि के साथ कर्म भाव में होने से यह नीच भंग राजयोग बन रहा है| जो आपके कार्यक्षेत्र में आपको बहुत ही बड़ा लाभ दिलाने में सहयोग करेगा| दशम भाव में शनि एवं बृहस्पति की युति के प्रभाव से नौकरी करने वाले व्यक्तियों की पदोन्नति और मान-सम्मान में वृद्धि होगी| अपने व्यवसाय को बढ़ाने के आपको कई अवसर प्राप्त होंगें| इस वर्ष आपकी विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं| आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी निर्णय लें वह सोच समझ कर लें| अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का कष्ट ना दें अन्यथा स्थितियां इसके विपरीत हो सकती हैं|

उपाय

मेषराशि के लोग व्यापार तथा नौकरी में उन्नति पाने के लिए घर, ऑफिस और कारखाने में व्यापार वृद्धि यंत्र, की स्थापना करें|

मेष राशिफल 2020 के लिए आर्थिक स्थिति-

मेष राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष आर्थिक मामलों में अनुकूल रहेगा| आप इस वर्ष अच्छा धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं| आपका धन भौतिक सुखों पर खर्च होगा, और धार्मिक क्रियाकलापों में आप कुछ धन खर्च करेंगे| विदेश जाने की सोच रहे हैं या बच्चों को भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो अपने पास धन का इंतज़ाम कर के रखें, अचानक जाने का अवसर मिल सकता है| नौकरी करने वाले लोगों को अधिक लाभ मिलेगा| उन्हें मनचाही नौकरी प्राप्त होने से अच्छा धन लाभ हो सकता है| 14 मई से गुरु वक्री होकर कर्म भाव में गोचर करने से व्यापार में बिना बात का कोई ख़र्चा हो सकता है| इस समय अब्धि में कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें| गुरु के मार्गी होने पर शेयर बाज़ार में निवेश करने से लाभ हो सकता है| सितम्बर माह से राहु का कुण्डली के धन भाव में गोचर करने से किसी जमीन सम्बन्धी वस्तु पर अधिक खर्च होगा| बिना सोचे विचारे किसी ज़मीन से जुड़ी प्रॉपर्टी में निवेश न करें| जो लोग पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे हैं उन्हें अपने साझेदारों से अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए| क्योंकि इस दौरान उनके अच्छे प्रयासों से भी आपको आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है|

मेष राशिफल 2020 के लिए शिक्षा-

मेष राशि के जातकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष मिले जुले परिणाम रहेंगें| यदि बहुत समय से उच्च शिक्षा को लेकर आप कोई प्रयास कर रहे हैं तो उसमें इस वर्ष पूर्ण रूप से सफलता मिल सकती है| उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और यदि विदेश जाने के इच्छुक हैं तो उसके लिए भी यह समय अनुकूल है| बशर्त है कि वे कड़ी मेहनत और अध्ययन में किसी प्रकार की कोई कमी न छोड़ें| अतः इस समय का पूरा लाभ उठाएं और पूर्ण प्रयास करें| यदि आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, डिज़ाइनिंग चिकित्सा विज्ञान, फैशन, कानून, इंटीरियर डेकोरेशन जैसे विषयों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं| तो यह साल विशेष रूप से आपके लिए फ़ायदेमंद सिद्ध हो सकता है| जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी, तभी उन्हें सफलता मिल पायेगी|

यदि आपके जीवन में भी है धन संबंधी समस्या? हमारे ज्योतिषी से आर्थिक परेशानियां दूर करने के लिए परामर्श ले

मेष राशिफल 2020 के लिए वैवाहिक जीवन-

यह वर्ष आपके दांपत्य जीवन के लिए मिले जुले परिणाम देने वाला सिद्ध होगा| इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे| जिससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा| यदि आप शादी करने की सोच रहे हैं तो मार्च महीने में इस राशि के जातकों के लिए शादी के शुभ संयोग बन रहे हैं| अप्रैल से जून के महीनों में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरुरत है| क्योंकि इस बिच आपके अपने जीवनसाथी के साथ मतभेद होने के आसार हैं| सितम्बर से अक्टूबर के महीने में आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है| नवविवाहितों के लिए इस साल अप्रैल से जून या फिर दिसंबर के महीने में नए सदस्य के आने की खुशखबरी मिल सकती है| कुलमिलाकर देखा जाए तो मेष राशि वालों के लिए यह साल वैवाहिक दृष्टिकोण से काफी लाभदायक सिद्ध होगा|

मेष राशिफल 2020 के लिए पारिवारिक जीवन-

इस वर्ष परिवार में मन मुटाव की स्थिति उत्पन्न होने से मन अशांत रह सकता है| विशेष रुप से आपके पिताजी का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है| हालाँकि मार्च से जुलाई तक का वक़्त पारिवारिक दृष्टिकोण से अच्छा गुजरेगा| नवंबर और दिसंबर के महीने में परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना बन सकती है| धार्मिक कार्यों की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा| इस साल के मध्य में घर या गाड़ी खरीदने का योग बन सकता है|

सभी ज्योतिष समस्या के समाधान के लिए फ्यूचर पॉइंट शॉपिंग स्टोर पर आएं

मेष राशिफल 2020 के लिए प्रेम संबंध-

यह साल प्रेम संबंधों के लिए सामान्य रहेगा| प्रेम संबंधों में अपने अहंकार को कभी बीच में ना आने दें, इससे नुकसान आपका ही होगा| मई के महीने में आपसे आपका प्रेमी नाराज़ हो सकता है| इसलिए बहुत ही सोच समझकर शब्दों का इस्तेमाल करें| यदि आप नए प्यार की तलाश में हैं, या किसी से प्रेम करते हैं और अपने मन की बात कह नहीं पाए हैं तो अपने दिल की बात बिना इंतज़ार किए कह दें| आपको जवाब सकारात्मक ही मिलेगा| सितंबर माह में आपका अपने मन-चाहे साथी से विवाह भी तय हो सकता है| साल के अंत में कोई पुराना साथी आपके जीवन में दोबारा वापिस आ सकता है, कुल मिलाकर इस वर्ष आपके पास अनेक अवसर ऐसे आएँगे जब आप अपने प्रियतम को अपने जीवन में उनका महत्व बता सकते हैं|

मेष राशिफल 2020 के लिए स्वास्थ्य-

मेष राशि के लोगों को इस वर्ष स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, अतः उन्हें स्वास्थ्य से सम्बंधित विशेष सावधानी रखने की जरुरत है| साल की शुरुआत में अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है| जनवरी से मार्च तक के समय में आपका स्वास्थ्य भी ख़राब रह सकता है| इस दौरान आपको एक्सरसाइज अवश्य करनी चाहिए| ताकि आप अपना स्वस्थ अच्छा रख सके| आपके लिए आवश्यक होगा कि आप काम के साथ-साथ थोड़ा आराम भी करें| इसके बाद मध्य जून से अगस्त तक का समय स्वास्थ्य कष्टों को निमंत्रण दे सकता है| और वर्ष के अंतिम महीनों में जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है| हमारी इस खास सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श लें और ज्योतिषीय पद्धति से स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

उपाय

  • इस साल अच्छे परिणामों के लिए किसी लोहे के बर्तन में सरसों का तेल डालकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर उसे किसी मंदिर में दान कर दें|
  • लाल वस्त्र मैं सवाकिलो मसूर की दाल बाँधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करें| और कर्ज से परेशान लोग ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करवाएं|
  • हमारे एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर्स से फोन पर बात करें और अपनी हर निजी समस्या का हल पाएं।


100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years