Mesh Career Rashifal - मीन शिक्षा एव करियर राशिफल

मेष राशिफल 2019

zodiac-sign

Aries

करियर

साल 2019 में मेष राशि के जातकों को करियर में नई चुनौ‍तियों का सामना करना पड़ सकता है। नए साल के मध्‍य में कोई मुश्किल आ सकती है। नए अवसर प्राप्‍त होंगें। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव भी बने रहेंगें। आलस से दूर रहें। साल की तीसरी तिमाही में अपने प्रोफेशन में बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगें। काम का दबाव भी बढ़ सकता है। काम की वजह से व्‍यस्‍त रह सकते हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। पार्टनर के साथ काम करने पर आर्थिक मुनाफा हो सकता है। अगर नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस काम में सफलता पाने के लिए आपको अपने अंदर जोश और उत्‍साह भरना होगा। साथ ही आत्‍मविश्‍वास भी लाएं। मन को नकारात्‍मक विचारों से दूर रखने का प्रयास करें। अपने सपनों को साकार करने के लिए काम कर सकते हैं। इसमें आपको सफलता भी मिलेगी।

स्‍वास्‍थ्‍य

सेहत को लेकर मेष राशि के जातकों का साल 2019 बढिया रहने वाला है। जमीन से जुड़े रहें और ज्‍यादा महत्‍वाकांक्षी ना बनें। तनाव से दूर रहें। इस वजह से सेहत भी खराब हो सकती है। फास्‍टफूड के सेवन से दूर रहें। सलाद खाएं। अप्रैल के महीने में त्‍वचा रोग आदि हो सकता है। अधिक मात्रा में भोजन ना करें और स्‍वस्‍थ आहार लें। गहरी सांस लेने वाले योग, व्‍यायाम और प्राणायाम आदि करें। कसरत जरूर करें।

आर्थिक स्थिति

साल 2019 के शुरुआती माह में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। साल की पहली तिमाही के बाद शेयर मार्केट में निवेश से लाभ की संभावना है। अगली तिमाही में अपनी मेहनत से पैसा कमाएंगें। व्‍यापार में साझेदारी से मुनाफा होगा। धन आगमन के योग बन रहे हैं। जल्‍दी पैसा कमाने के लिए गलत रास्‍ता ना चुनें। निवेश से पहले जांच-परख कर लें। उधार ना दें। सितंबर में शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें। बच्‍चों या पार्टनर के नाम पर निवेश करने से लाभ होगा। धन प्राप्‍ति के लिए ज्‍यादा प्रयास करने पड़ेंगें। साल की अंतिम तिमाही में आपको आर्थिक लाभ की पूरी संभावना है। अपने लक्ष्‍य पर केंद्रित रहेंगें तो निश्‍चित ही आपको इसमें सफलता मिलेगी। सांल के अंत में पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है।

यात्रा/अप्रवास/स्थानांतरण

काम के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्रा आपके लिए लाभप्रद होगी और आपको इससे मुनाफा कमाने का मौका भी मिलेगा। हालांकि, यात्रा के दौरान आपको थोड़ी सावधानी भी बरतनी है।

परीक्षा और प्रतियोगिता

साल 2019 में मेष राशि के छात्रों का मन पढ़ाई से दूर रहेगा। साल की पहली तिमाही में स्‍वअध्‍ययन पर ध्‍यान दें। फोकस होकर परीक्षा में बेहतर परिणाम पा सकते हैं। उच्‍च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को प्रोफेसर या सीनियर छात्रों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इनकी मदद से परीक्षा में अच्‍छे अंक ला पाएंगें। छात्रों के प्रदर्शन से माता-पिता भी गर्व महसूस करेंगें। सितंबर में आपका मन पढ़ाई की जगह मनोरंजन, खेलकूद में ज्‍यादा रहेगा।

घर, परिवार और समाज

साल 2019 की शुरुआत में पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल मची रहेगी। जनवरी के आखिर तक परिस्थितियों में सुधार आएगा। बच्‍चों की जरूरतों पर ध्‍यान दें। परिवार के साथ बहस ना करें। तालमेल बनाने का प्रयास करें। घर के लिए कोई लग्‍जरी आइटम खरीद सकते हैं। परिवार के साथ किसी लघु यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। खुद को जीवनसाथी के करीब महसूस करेंगें। किसी धार्मिक कार्य आदि में रूचि ले सकते हैं। सितंबर में सेहत का ध्‍यान रखें। संतान को तरक्‍की मिलेगी। पिता के साथ संबंध मधुर रहेंगें। दिसंबर में परिवार में ढेर सारी खुशियां आएंगीं।

लव लाइफ

साल 2019 मेष राशि के लोगों की लाइफ के लिए अच्‍छा रहने वाला है। साल की शुरुआत में लॉन्‍ग रिलेशनशिप रखने वाले लोगों के बीच बेहतर तालमेल रहेगा। रिश्‍तों में अहम को बीच में ना आन दें। विवाह योग्‍य हैं तो इस समय आपके विवाह की पूरी संभावना है। अप्रैल में प्‍यार की खुशियां अपने चरम पर होंगीं। तोहफों से मन प्रसन्‍न रहेगा। एक-दूसरे की भावनाओं को समझ पाएंगें। साल के मध्‍य में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती हैं। यह समय प्‍यार की परीक्षा का भी हो सकता है इसलिए जो भी करें सोच-समझकर करें। कुछ समय बाद रिश्‍तों में कड़वाहट आ सकती है इसलिए संभलकर रहें। साल के अंत में विवाह बंधन में बंध सकते हैं।

उपाय

शाम के समय रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करें। शनिवार के दिन काले तिल का दान करने से लाभ होगा।


100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years