मकर राशि के लिए धन 2019
Capricorn
मकर राशि
साल 2019 में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। धन के स्वामी शनि 12वें घर में विराजमान हैं। व्यापारियों को धन का लाभ होगा। नौकरीपेशा जातकों की आय में वृद्धि हो सकती है। इस साल आप जिस भी व्यापार या निवेश में पैसा लगाएंगें, उसमें आपको सफलता और धन लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। शनि का बारहवें स्थान में होना आपको आर्थिक मजबूती देगा लेकिन इसके लिए आपको मेहनत और प्रयास भी करने पड़ेंगें। फिजूलखर्चों को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें।
7 मार्च को राहू आपकी राशि से छठे भाव में प्रवेश करेगा और ये बदलाव आपकी स्थिति के लिएए अच्छा रहेगा। आमदनी के साथ-साथ खर्चों में भी बढ़ोत्तरी होगी। जितना हो सके कर्ज से दूर रहें। अचानक धन लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। 11 अप्रैल को बृहस्पति बारहवें भाव में वक्री होंगें और इस वजह से आपके खर्चे भी बढ़ जाएंगें। धन निवेश को लेकर आपको धैर्य रखने की जरूरत है। अप्रैल में आपकी बचत पर बुरा असर पड़ सकता है।
साल 2019 के उतरार्ध में धन को लेकर आप राहत महसूस करेंगें। 11 अगस्त से 18 सितंबर तक गुरु के मार्गी होने की वजह से आपको किसी पुराने निवेश से धन लाभ हो सकता है। बचत भी बढ़ेगी। साल के अंतिम दिनों में गुरु और शनि की कृपा से आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी।
मकर राशि का राशिफल डिटेल में पढ़नें के लिए क्लिक करें : 2020 मकर राशिफल