Product Detail
मनुष्य की नित अन्वेषण की प्रवृत्ति तथा अपने आसन्न भविष्य के विषय में जानने की उत्कण्ठा ने प्राचीन सभ्यता काल से ही विविध आयामी दैवीय पद्धतियों का सृजन एवं प्रसार का मार्ग प्रशस्त किया है। टैरो कार्ड वर्तमान परिदृश्य में अत्यंत लोकप्रिय हैं तथा समस्त विश्व में इसकी सहायता से सटीक भविष्यवाणियां की जा रही हैं। टैरो कार्ड की भविष्यवाणियों के सच होने के पीछे टैरो रीडर का कार्ड के साथ-साथ अध्यात्म से भी सामंजस्य स्थापित करना है। इसकी सटीक भविष्यवाणी तभी संभव है जब टैरो रीडर साधना एवं अध्यात्म की ओर प्रवृत्त होकर अपने मन को पूर्ण शान्त करे तथा उसमें पूर्वाभास की क्षमता विकसित हो। कई समाचार पत्र इसी पद्धति के आधार पर भविष्यवाणियाँ छापने लगे हैं। आजकल हर महत्त्वपूर्ण घटना तथा कोई बड़ा क्रिकेट मैच, टैनिस मैच, चुनाव इत्यादि के पूर्व हर टीवी चैनल एक टैरो कार्ड रीडिंग-सत्र का आयोजन करता है जिसके द्वारा घटना का संभावित परिणाम घोषित किया जाता है। कई भविष्यवाणियां आश्चर्यजनक रूप से सही साबित हुई हैं।
टैरो कार्ड अपने आप में असाधारण हैं किंतु यदि आप उनसे तारतम्य स्थापित नहीं कर पाते तो वे साधारण रह जाएंगे। 22 मेजर अरकाना तथा 56 माइनर अरकाना मिलकर 78 कार्डों का यह समूह आपका विश्वस्त सलाहकार व साथी बन जाता है। यह आत्मिक शक्ति तथा आकाशीय वातावरण में तरंगित हो रही परम ऊर्जा के बीच संवाद की स्थिति होती है। आप सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करते हैं, कार्ड तथा आप दोनों इस ऊर्जा से निर्मल होते हैं तथा प्रकृति को संचालित करने वाली सर्वोच्च शक्ति से जुड़ते हैं जिसे आप विश्वास के अनुरूप ईश्वर, परमात्मा, सकारात्मक ऊर्जा का आदि स्रोत, सर्वोच्च आध्यात्मिक सत्ता तथा श्रेष्ठ आत्माओं का समूह कह सकते हैं। इससे आपकी संकेत ग्रहण करने की क्षमता विकसित होती है। आपकी आंतरिक शक्ति यदि परम सत्ता के संकेत ग्रहण करती है तो कार्डों से अर्थ प्राप्त करने में सुविधा होती है।