Product Detail
मेदिनीय ज्योतिष = मेदिनी $ ज्योतिष ! मेदिनी का अर्थ है पृथ्वी। मेदिनी ज्योतिष विज्ञान की वह शाखा है जिसमें भूखण्डों का विचार किया जाता है। ज्योतिष विज्ञान की यह शाखा गांवों, शहरों, प्रान्तों, देशों आदि के जन स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक स्थितियों वस्तुओं, मौसम, भूकम्प, आँधी-तूफान, प्रकृति के प्रकोप, संक्रामक रोगों, दो राष्ट्रों या देशों का आपस में हर प्रकार से व्यवहार एवं फसलों के शुभाशुभ तथा सर्वपदार्थों का ज्ञान कराती है।
आकाशीय कौंसल में ग्रहों की शुभाशुभ प्रकृति के अनुसार त्रिकालज्ञ देवज्ञों द्वारा लिखित मूल ग्रन्थों जैसे गर्गसंहिता, वृहत्संहिता, वाराहीसंहिता, नरपतिर्जयच, सावत्सरी पद्धति, वर्षप्रबोध, अर्धमार्तण्ड, अर्ध प्रकाश आदि के आधार पर उनका मनन करके इस पुस्तक में लिखकर समझाने का प्रयास किया गया है।