जीवन में उत्साह व समृद्धि का कारक - सूर्य ग्रह
यदि हम ज्योतिष के ग्रहों के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करते हैं, तो हम जीवन की बाधाओं को नष्ट कर एक सुखमय जीवन की आशा कर सकते हैं। जन्म कुंडली मनुष्य के जीवन से सम्बंधित हर क्षेत्र की भविष्यवाणी करने में सक्षम है। ज्योतिष में 9 ग्रह हैं लेकिन इन सबमे से जिस ग्रह को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है वह ग्रह है - सूर्य।
फ्यूचर पाॅइन्ट | 30-Apr-2022 3804